Yashasvi Jaiswal: दोहरा शतक जमाकर जायसवाल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

Yashasvi Jaiswal Double Century : यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक जमाकर इतिहास रच दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yashasvi Jaiswal Double Century in Test : Jaiswal का ऐतिहासिक कारनामा

Yashasvi Jaiswal Double Century : इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच (IND vs ENG) में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने धमाका करते हुए अपने टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक (Yashasvi Jaiswal Double Century) पूरा कर लिया है. यही नहीं जायसवाल ने दोहरा शतक पूरा कर एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. जायसवाल पहले तीन शतक को 150+ स्कोर में परिवर्तित करने वाले बल्लेबाजों की महान लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं. बता दें कि जायसवाल से पहले ऐसा कारनामा टेस्ट क्रिकेट में जावेद मियांदाद, एंड्रयू जोन्स, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने, मैथ्यू सिंक्लेयर और ग्रीम स्मिथ ने किया था. यानी जायसवाल का यह कारनामा यकीनन ऐतिहासिक है. वहीं, जायसवाल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दो दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी हैं. 

Advertisement
Advertisement

भारत के लिए दूसरी पारी में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लबाज
203*एमएके पटौदी Vs इंग्लैंड दिल्ली 1964
200*डी सरदेसाई Vsवेस्टइंडीज मुंबई बीएस 1965
220 एस गावस्कर Vs WI पोर्ट ऑफ स्पेन 1971
221 एस गावस्कर Vs इंग्लैंड द ओवल 1979
281 वीवीएस लक्ष्मण Vs ऑस्ट्रेलिया कोलकाता 2001
212 वसीम जाफरVs  वेस्टइंडीज सेंट जॉन्स 2006
200*यशस्वी जयसवालV S  इंग्लैंड राजकोट 2024

Advertisement

बता दें कि इसके अलावा जायसवाल (Jaiswal Double Century in Test) टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने नवजोत सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सिद्दधू ने  साल 1994 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में एक पारी में 8 छक्का लगाए थे. वहीं, अब जायसवाल ने इस दोहरा शतकीय पारी में अबतक  10 छक्के अभी तक लगा दिए हैं. यानी जायसवाल टेस्ट मैच की एक पारी में 10 छक्के लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. 

Advertisement

भारत के लिए एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के
12 यशस्वी जयसवाल Vs इंग्लैंड राजकोट 2024 *
8 नवजोत सिद्धू Vs SL लखनऊ 1994
8 मयंक अग्रवाल Vs  बांग्लादेश इंदौर 2019

वहीं, एक टेस्ट सीरीज में भारत (yashasvi jaiswal most sixes) की ओर से सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज भी जायसवाल बन गए हैं. इस सीरीज में जायसवाल ने अबतक 20 छक्के उड़ाए हैं. ऐसा कर उन्होंने रोहित शर्मा को पछाड़ा है. 

भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक छक्के
21 *जयसवाल Vs इंग्लैंड 2024*
19 रोहित शर्मा vs  SA 2019
14 हरभजन सिंह Vs न्यूजीलैंड 2010
11 नवजोत सिद्धू Vs  SL 1994

एंडरसन के खिलाफ लगाए लगातार तीन छक्का

एंडरसन (James Anderson) के टेस्ट करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बल्लेबाज ने उनके खिलाफ लगातार तीन गेंद पर तीन छक्के जड़ने में कामयाबी पाई हो. इससे पहले कोई भी गेंदबाज ऐसी धुनाई एंडरसन को नहीं कर पाया था. एंडरसन अपना 185वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी