IPL 2023: पानी पुरी बेचने की कहानी पर यशस्वी के कोच ज्वाला सिंह ने कह दी बड़ी बात, ये है पूरी कहानी

Jwala Singh Yashasvi Jaiswal Coach: यशस्वी महज 13 गेंद में अर्धशतक बनाकर केएल राहुल और पैट कमिंस (14 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़ा. इसके साथ ही इस सत्र में उनके 12 मैचों में 575 रन हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल (Fastest IPL Century Yashasvi Jaiswal) जब शुरूआती मैचों में अर्धशतकीय पारियां खेल रहे थे तब उनके कोच और मेंटोर ज्वाला सिंह ने उन्हें सलाह दी कि जिंदगी में अलग बनना है तो कुछ खास करना पड़ेगा और उसके बाद से उन्होंने आईपीएल के इस सत्र को अपने लिये खास बना डाला. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डंस पर बृहस्पतिवार को यशस्वी ने 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से 47 गेंद में नाबाद 98 रन बनाकर टीम को नौ विकेट से जीत दिलाई.

उन्होंने महज 13 गेंद में अर्धशतक बनाकर केएल राहुल और पैट कमिंस (14 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़ा. इसके साथ ही इस सत्र में उनके 12 मैचों में 575 रन हो गए हैं और ‘आरेंज कैप' की दौड़ में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी से महज एक रन पीछे दूसरे स्थान पर हैं. पिछले दस साल से उनके कोच और मार्गदर्शक ज्वाला (Yashasvi coach jwala singh on his batting) ने मुंबई से भाषा से बातचीत में कहा ,‘‘जिस तरह से वह खेल रहा है और इतने महान बल्लेबाजों के बीच आरेंज कैप की तरफ जा रहा है । यह तो हमारा सपना था जो सच हो रहा है.''

उन्होंने कहा ,‘‘ मार्च में ईरानी ट्रॉफी के पहले मैंने उसे मैसेज भेजा था कि जिंदगी में अलग बनना है तो कुछ खास करना पड़ेगा. उसने दोहरा शतक और शतक समेत शेष भारत के लिये रिकॉर्ड 357 रन बनाये. इसी तरह आईपीएल के पहले कुछ मैचों में उसने अर्धशतक बनाकर वाहवाही पाई तो मैने उसको यही बोला कि लोगों की तालियों पर मत जाओ क्योंकि तुम्हें इससे बेहतर करना है.''

Advertisement

मुंबई में यशस्वी के सरपरस्त रहे ज्वाला ने कहा ,‘‘ मैने उससे कहा कि तुम्हारा सर्वश्रेष्ठ तो अभी आया ही नहीं है. उसने फिर चेन्नई के खिलाफ 77 रन बनाये और मुंबई के खिलाफ शतक जमाया. जब भी मैने उसे चुनौती दी है तो उसने हमेशा कुछ अलग किया है.''

Advertisement

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने उसे यह भी कहा कि खुद को युवा मत समझा कि बड़े खिलाड़ियों को देखकर सीखेगा और ऐसे ही चलते रहेगा. यह उसका चौथा सत्र है और उसे कुछ असाधारण करना ही था. उसने मेरी सीख को सकारात्मक लिया और राजस्थान रॉयल्स टीम में उसे घर जैसा माहौल और खुलकर खेलने की छूट मिली. उसकी बल्लेबाजी निखारने में वसीम जाफर ने भी काफी मदद की है. ''

Advertisement

उन्होंने कहा कि यशस्वी की बचपन से आदत है कि वह पहले थोड़ा समय लेता है, लेकिन एक बार लय में आने के बाद वह रूकता नहीं है. उन्होंने कहा ,‘‘ जब 2013 में आजाद मैदान से मैं उसे अपने घर लाया था और वह स्कूल क्रिकेट भी खेला तो पहले कुछ पारियां खराब रही और कोचों की शिकायत आने लगी लेकिन फिर उसी सत्र में उसने 16 शतक बनाये. वह पहले चीजों को समझने में समय लेता है और एक बार जमने पर वह नंबर वन बन जाता है.''

Advertisement

यह पूछने पर कि घरेलू सत्र के बाद अब आईपीएल में भी उम्दा प्रदर्शन से क्या भारतीय टीम के दरवाजे उसके लिये खुलते नजर आ रहे हैं, ज्वाला ने कहा ,‘‘ भारतीय टीम तक जाने के लिये जो मानदंड होते हैं, वह उन पर खरा उतरता जा रहा है. रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी, मुश्ताक अली, विजय हजारे ट्रॉफी में उसका प्रदर्शन अच्छा रहा है. वह अंडर 19 में खुद को साबित कर चुका है और आईपीएल में भी अच्छा खेल रहा है.''

उन्होंने कहा,‘‘ आईपीएल में इतने धुरंधर अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों के सामने भी वह इस तरह से खेल रहा है तो कोई वजह नहीं दिखती कि वह भारत के लिये नहीं खेले. हमें बीसीसीआई और चयनकर्ताओं पर पूरा भरोसा है. खिलाड़ी का काम अपना प्रदर्शन करना है और आगे बीसीसीआई का काम है. वह प्रोसेस पर फोकस करता है और मैने उसे यही सिखाया है. भारत के लिये खेलना ही नहीं बल्कि मुझे तो लगता है कि वह दुनिया का सबसे अच्छा क्रिकेटर बने.''

मुंबई में अपनी क्रिकेट अकादमी चलाने वाले ज्वाला ने यह भी कहा कि यशस्वी के साथ पानी पुरी बेचने की कहानी बार बार जोड़ने से उन्हें तकलीफ होती है. उन्होंने कहा ,‘‘ 17 दिसंबर 2013 से लेकर 12 जनवरी 2022 तक वह मेरे साथ , मेरे घर में मेरे बेटे की तरह रहा है. मैने उसे सारी सुविधायें दी क्योंकि उसके जरिये मैं एक उम्दा क्रिकेटर बनने के अपने सपने को जी रहा था. इसलिये जब कोई कहता है कि पानी पुरी बेचकर वह यहां तक पहुंचा तो मेरे प्रयासों और मेरी तपस्या का अपमान होता है जो तकलीफ देता है.''

--- ये भी पढ़ें ---

* IPL 2023: पानी पुरी बेचने की कहानी पर यशस्वी के कोच ज्वाला सिंह ने कह दी बड़ी बात, ये है पूरी कहानी

* RR vs KKR: Yashasvi Jaiswal का ये बयान उड़ा देगी विपक्षी टीमों की नींद, 'मेरा लक्ष्य है...'

RR vs KKR: IPL इतिहास का सबसे तेज़ अर्धशतक, "सुपर से ऊपर" रिकॉर्ड | Sanju Samson

Featured Video Of The Day
Bangladesh पहुंचा Pakistan से चला दूसरा जहाज़, भेजे गए जहाज में क्या छिपा है?