सुनील गावस्कर का भूल जाएंगे लोग नाम, इस रिकॉर्ड के लिए बस यशस्वी जायसवाल को रखा जाएगा याद

Yashasvi Jaiswal Close To Create History: बर्मिंघम टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का बल्ला चलता है और वह 97 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yashasvi Jaiswal
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भारतीय टीम में शानदार प्रदर्शन किया है.
  • वह वर्तमान में इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं.
  • जायसवाल के पास सुनील गावस्कर का 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.
  • गावस्कर ने 1976 में 23 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Yashasvi Jaiswal Close To Create History: युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जब से टीम इंडिया में दस्तक दिया है. तब से वह लगातार उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं. मौजूदा समय में वह टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं. जहां मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. प्रतिष्ठित सीरीज का दूसरा मुकाबला दो जुलाई से छह जुलाई के बीच बर्मिंघम स्थित एजबेस्टन के मैदान में खेला जाएगा. जहां 23 वर्षीय सलामी बल्लेबाज का बल्ला चलता है तो वह 49 साल पुराना एक एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. 

दरअसल, भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने का कारनामा फिलहाल पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है. जिन्होंने 1976 में यह उपलब्धि अपने नाम की थी. उस दौरान उन्होंने महज 23वें टेस्ट मैच में 2000 के आंकड़े को प्राप्त कर लिया था. तब से अबतक यह ऐतिहासिक उपलब्धि उन्हीं के नाम दर्ज है. 

जायसवाल के मौजूदा फॉर्म को देख फैंस को जगी उम्मीद 

हालांकि, पिछले कुछ सालों में जायसवाल ने जिस तरह से खेल दिखाया है. उम्मीद जताई जा रही है कि ये रिकॉर्ड अब उनके नाम दर्ज हो सकता है. क्योंकि 23 वर्षीय बल्लेबाज ने खबर लिखे जाने तक देश के लिए 20 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 38  पारियों में 52.86 की औसत से 1903 रन निकले हैं. 

Advertisement

ऐतिहासिक उपलब्धि से केवल 97 रन दूर हैं जायसवाल

बर्मिंघम टेस्ट में जायसवाल का बल्ला चलता है और वह 97 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो गावस्कर के इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे. युवा बल्लेबाज जिस फॉर्म में चल रहा है. सबको उम्मीद है दूसरे टेस्ट में वह इस बड़ी उपलब्धि को जरुर अपने नाम कर लेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- WTC 2025-27 Points Table: 3 मैच के बाद टीम इंडिया की स्थिति देख पकड़ लेंगे माथा, ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड का जलवा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद भी नहीं सुधरा Pakistan, फिर से तैयार कर रहा आतंकी कैंप और लांचिंग पैड
Topics mentioned in this article