- यशस्वी जायसवाल ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 87 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी.
- जायसवाल ने 11वां टेस्ट अर्धशतक बनाते हुए करुण नायर के साथ 80 और कप्तान गिल के साथ 66 रनों की साझेदारी की.
- यशस्वी जायसवाल ने SENA देशों में बतौर भारतीय ओपनर 5 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाकर रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा
- जायसवाल ने 12 पारियों में 50+ रन बनाकर सुनील गावस्कर और रोहित शर्मा के बाद तीसरे स्थान पर जगह बनाई
Yashasvi Jaiswal Record in Edgbaston IND vs ENG 2nd Test: यशस्वी जायसवाल ने मौजूदा एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए 87 रन बनाकर पवेलियन लौट गए जिससे भारत ने एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन जायसवाल के आउट होने तक तीन विकेट खोकर 161 रन बना लिए. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स द्वारा पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने के बाद भारत के लिए यह दो हिस्सों का सेशन था. शानदार क्रिस वोक्स ने केएल राहुल को आउट किया, इससे पहले जायसवाल ने कड़ी परीक्षा पास की. उन्होंने अपना 11वां टेस्ट अर्धशतक बनाया और दूसरे विकेट के लिए करुण नायर के साथ 80 रनों की साझेदारी की थी और उसके बाद कप्तान गिल के साथ 66 रन की साझेदारी की.
यशस्वी भले ही इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शतक लगाने से चूक गए मगर उन्होंने SENA देशों में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ा और बतौर भारतीय ओपनर बल्लेबाज एस्बेस्टन में बड़ा कारनामा कर तीन रिकॉर्ड अपने नाम किया.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 50+ रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 66 पारियों में 20 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं, जो अब तक सबसे ज्यादा है. उनके बाद रोहित शर्मा का नंबर आता है, जिन्होंने 24 पारियों में 8 बार 50+ का आंकड़ा पार किया है. युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने केवल 12 पारियों में 7 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाकर तीसरे स्थान पर जगह बना ली है. यह एक खास उपलब्धि है क्योंकि उन्होंने बहुत कम समय में ये मुकाम हासिल किया है. मो. जयसिंहा भी इस सूची में हैं, जिन्होंने 14 पारियों में 6 बार 50+ का स्कोर बनाया था.
SENA देशों में यशस्वी जायसवाल का दबदबा, रोहित शर्मा से आगे निकले
यशस्वी जायसवाल ने बतौर ओपनर SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में अब तक 5 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. इसी के साथ वे इस मामले में रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं, जिनके नाम SENA देशों में बतौर ओपनर सिर्फ 4 फिफ्टी-प्लस स्कोर हैं.
एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय ओपनर के तौर पर जायसवाल ने रचा इतिहास
बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारतीय ओपनर्स ने समय-समय पर अच्छी पारियां खेली हैं. सबसे पहले 1973 में सुधीर नाइक ने यहां 77 रन की पारी खेली थी. इसके बाद सुनील गावस्कर ने 1979 में दो पारियों में 61 और 68 रन बनाए, और फिर 1986 में एक और अर्धशतक (54 रन) जड़ा. उसी 1979 टेस्ट में चेतन चौहान ने भी 56 रनों की पारी खेली थी. 2022 में चेतेश्वर पुजारा ने बतौर ओपनर 66 रन बनाए थे.
अब साल 2025 में, यशस्वी जायसवाल ने इस सूची में नया नाम जोड़ते हुए नाबाद 59 रन की पारी खेली है, जो बर्मिंघम के मैदान पर किसी भारतीय ओपनर के लिए एक और यादगार पारी बन गई है.