Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल का इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाका, हिटमैन को पछाड़ कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Yashasvi Jaiswal Break Rohit Sharma Record:

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Yashasvi Jaiswal Highest Run Getter in Year 2024

Yashasvi Jaiswal Highest Runs Record in Year 2024: भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बुधवार को यहां जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मुंबई में टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम की विजयी परेड में हिस्सा लेने के बाद संजू सैमसन, शिवम दुबे (Shivam Dube) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) टीम से जुड़ गए हैं और इस मैच में खेल रहे हैं. तेज गेंदबाज खलील अहमद ने एकादश में मुकेश कुमार की जगह ली. कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के अर्धशतक के बाद वाशिंगटन सुंदर के फिरकी के जादू से भारत ने जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को यहां 23 रन की जीत के साथ पांच मैच की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त बनाई.

भारत के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिंबाब्वे की टीम ऑफ स्पिनर सुंदर (15 रन पर तीन विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के सामने छह विकेट पर 159 रन ही बना सकी. आवेश खान (Avesh Khan) ने 39 रन देकर दो जबकि खलील अहमद ने 15 रन देकर एक विकेट चटकाया.

Advertisement

जायसवाल ने तोड़ा हिटमैन रोहित का रिकॉर्ड 

ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 में कप्तान गिल के साथ ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल ने 27 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली, अपने इस पारी के दौरान जायसवाल ने चार चौके और दो छक्के लगाए और इसी के साथ साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए, इस कड़ी में उन्होंने रोहित शर्मा के इस साल में तीनों ही फॉर्मेट में बनाये गए 833 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, अब जायसवाल के नाम इस साल कुल 848 रन इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज हो गए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: 'गैर-Muslim का हस्तक्षेप नहीं' राज्यसभा में वक्फ बिल पेश करते हुए बोले Rijiju