यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल से भी ज्यादा टैलेंटेड, भारत को जीता चुका है अंडर-19 वर्ल्ड कप, अब यहां जमाया शतक

Yash Dhull, Ranji Trophy: यश धुल का बल्ला रणजी ट्रॉफी में जमकर चल रहा है. उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शतक जड़ा है. धुल की तुलना देश में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों में होती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yash Dhull

Yash Dhull, Ranji Trophy: साल 2022 का अंडर-19 वर्ल्ड कप तो याद ही होगा. उस साल टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को शिकस्त देते हुए पांचवीं बार प्रतिष्ठित खिताब पर कब्जा जमाया था. टीम के कप्तान यश धुल थे. ट्रॉफी मिलने के बाद उनकी कप्तानी की खूब सराहना हुई थी, लेकिन चोटों की वजह से युवा क्रिकेटर का करियर प्रभावित होता रहा. हालांकि, एक बार फिर से उन्होंने मैदान में दस्तक दे दी है. मौजूदा समय में रणजी ट्रॉफी के मुकाबले जारी हैं. यहां धुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए चंडीगढ़ के खिलाफ बेहतरीन शतक जमाया है. 

यशस्वी और शुभमन जैसे होनहार हैं धुल 

मौजूदा समय में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे युवा क्रिकेटर देश के लिए धमाल मचा रहे हैं. युवा क्रिकेटरों के खेल को देखते हुए उन्हें भारत का भविष्य करार दिया जा रहा है. धुल भी यशस्वी और शुभमन की तरह ही होनहार हैं, लेकिन इंटरनेशनल मंच पर अबतक उन्हें जलवा दिखाने का मौका नहीं मिला है. उम्मीद है जब उन्हें मौका मिलेगा तो वो यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की तरह ही बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लोगों का दिल जितने में कामयाब होंगे.

चंडीगढ़ के खिलाफ धुल का क्लास 

चंडीगढ़ के खिलाफ युवा धुल अपनी पुरानी लय में नजर आए. टीम के लिए उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 190 गेंदों का सामना किया. इस बीच 63.68 की स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके निकले. 

धुल का घेरलू क्रिकेट करियर 

बात करें यश धुल के घरेलू क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक 26 फर्स्ट क्लास, 19 लिस्ट ए और 19 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास की 44 पारियों में 45.64 की औसत से 1780, लिस्ट ए की 16 पारियों में 49.00 की औसत से 588 और टी20 की 18 पारियों में 45.23 की औसत से 588 रन निकले हैं. 

धुल के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6 शतक और 5 अर्धशतक, लिस्ट ए में 1 शतक और 2 अर्धशतक और टी20 में 4 अर्धशतक दर्ज है. 

यह भी पढ़ें- इमरान खान या बाबर आजम नहीं, पाकिस्तान के नई सनसनी ने भारतीय क्रिकेटर को बताया सर्वश्रेष्ठ कप्तान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Theatre Stampede हादसा, 4 घंटे की Interrogation और बहुत कुछ...Pushpa Actor Allu Arjun पर 5 बड़े सवाल!
Topics mentioned in this article