न्यूजीलैंड के खिला 18 जून से खेले जाने वाले उद्घाटक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए भारतीय तेज आक्रमण को लेकर चर्चा बढ़ती ही जा रही है. कई पूर्व क्रिकेटरों की बयानबाजी के बाद अब इसमें पूर्व सेलेक्टर रह चुके ऑफ स्पिनर सरनदीप भी शामिल हो गए हैं. सरनदीप ने एक इसको लेकर एक नया ही विचार सामने रखा है. उन्होंने कहा कि अगर भारत चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरना है, तो मैं शारदूल ठाकुर (Shardul Thakur) को इलेवन का हिस्सा होना चाहिए. सरनदीप का चयनकर्ता के रूप में कार्यकाल इस साल के शुरू में आस्ट्रेलियाई दौरे के साथ समाप्त हो गया था. उन्होंने शारदूल को सिराज (Mohammed Siraj) पर प्राथमिकता उनके बल्लेबाजी कौशल के कारण दी. शारदूल ने आस्ट्रेलिया में अपनी इस योग्यता का अच्छा नमूना पेश किया था.वर्तमान की परिस्थितियों के अनुसार भारत 18 जून से शुरू होने वाले मैच में तीन तेज गेंदबाजों तथा दो स्पिनरों आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के साथ उतर सकता है.
विराट के लिए मुश्किल, इन दो पेसरों में किसे दें फाइनल में जगह, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
सरनदीप ने कहा, 'यदि बादल छाये रहते हैं तो तब आप इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के साथ एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ खेल सकते हो. मैं चौथे तेज गेंदबाज के रूप में शारदूल का चयन करूंगा हालांकि सिराज ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.' \
WTC Final से पहले न्यूजीलैंड को झटका, केन विलियमसन की चोट गंभीर, दूसरे टेस्ट से बाहर
सरनदीप बोले, 'आपको निचले क्रम में बल्लेबाजी के विकल्प भी चाहिए और शारदूल यह विकल्प मुहैया कराता है. साउथम्पटन में गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी और शारदूल गेंद को स्विंग करा सकता है. उसे घरेलू क्रिकेट में कई साल का अनुभव है और क्रिकेट के मामले में उसका दिमाग काफी तेज है.' सरनदीप ने कहा, 'यदि चौथा तेज गेंदबाज चुना जाता है तो जडेजा को बाहर बैठना होगा. अश्विन को खेलना चाहिए क्योंकि न्यूजीलैंड की टीम में बायें हाथ के काफी बल्लेबाज हैं.'
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.