WTC Final: मोहम्मद शमी ने मैदान पर ही लपेट लिए टॉवेल, लोग बोले- अब लुंगी डांस होगा..'- Video

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship Final) के पांचवें दिन अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया ही बल्कि अपने एक खास अंदाज से भी फैन्स का दिल जीत लिया

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मोहम्मद शमी ने बीच मैदान पर पहन लिए टॉवेल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी
  • गेंदबाजी के अलावा अपने अंदाज से भी शमी ने जीता दिल
  • लंच तक न्यूजीलैंड के 5 विकेट गिरे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship Final) के पांचवें दिन अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया ही बल्कि अपने एक खास अंदाज से भी फैन्स का दिल जीत लिया, बता दें कि शमी ने पांचवें दिन लंच होने कर अपनी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के 2 विकेट निकाले. पहले तेज गेंदबाज ने रॉस टेलर को पवेलियन की राह दिखाई फिर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे वाटलिंग को बोल्ड कर कीवी टीम को बड़ा झटका दिया. वाटलिंग (BJ Watling) जिस गेंद पर आउट हुए वह गेंद बेहद ही कमाल की थी. बल्लेबाज को शमी की स्विंग गेंद को समझ पाने में असफल रहा और बोल्ड आउट होकर पवेलियन की राह पकड़ ली.

WTC Final: शमी ने कोहली के बनाए 'रणनीति' का इस्तेमाल कर टेलर को किया आउट, गिल ने लिया कमाल का कैच- Video

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज का विकेट लेने का बाद शमी फील्डिंग करने गए तो वो एक अलग अंदाज में नजर आए. पहले तो शमी को बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते समय टॉवेल में देखा गया और जब अंपायर ने लंच के समय की घोषणा की तो तेज गेंदबाज अपने बाकी खिलाड़ियों के साथ टॉवेल में ही मैदान से ड्रेसिंग रूम की ओर जाते दिखे, सोशल मीडिया पर शमी के इस अनोखे कारनामें का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

शमी के नए अंदाज को देखकर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने शमी को टॉवेल में देखकर कमेंट किया, 'यह शमी का नया ड्रेस कोड है..' दूसरे यूजर ने शमी के टॉवेल पहनकर चहलकदमी करने वाले अंदाज को कमाल का बताया और लिखा कि 'मैदान पर शमी लुंगी डांस करने के लिए तैयार हो रहे हैं.' किसी ने लिखा कि 'लंच के समय शमी बाथ करने के लिए तैयार हो रहे हैं. यही कारण है कि समय खराब करने के बजाय उन्होंने मैदान पर ही टॉवेल पहन लिया है. '

WTC FInal: विराट कोहली को ठंड से 'ठिठुरता' देख रोहित ने दिया ऐसा रिएक्शन, Video वायरल

Advertisement

WTC Final 2021: जैसे ही बुमराह ने मैदान पर कदम रखा, उनकी 'ड्रेस भूल' वायरल हो गयी

लंच के समय कर न्यूजीलैंड के 5 विकेट 135 रन पर गिर गए हैं. शमी ने 2 विकेट और 3 विकेट इशांत शर्मा को मिला है. एक विकेट अबतक अश्विन ने लिया है. लंच के समय विलियमसन क्रीज पर डटे हुए थे. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top News: Weather Update | Gujarat Flood | Bihar Politics | PM Modi | Punjab LPG Tanker Blast