WTC Final: 'ऐसे में यह दु:स्वप्न साबित हो सकता है', एक और पूर्व दिग्गज हीली ने कंगारू टीम को लगाई लताड़

WTC Final: हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के हाथों हारने के बाद पूर्व दिग्गजों में लगातार गुस्सा बढ़ता जा रहा है. रविवार को ही जॉनसन ने तीखी आलोचना की थी, अब इयान हीली का गुस्सा फूटा है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
WTC Final: दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली हार को कंगारू पचा नहीं पा रहे हैं
नयी दिल्ली:

हाल ही में WTC Final में दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली 5 विकेट से हार के बाद कंगारू पूर्व दिग्गजों में रोष बढ़ता जा रहा है. रविवार को शुरुआत  पूर्व पेसर मिचेल जॉनसन () से हुई थी, जो उनसे पिछली पीढ़ी के दिग्गज विकेटकीपर हयान हीली तक जा पहुंची है. हीली ने कहा कि एशेज पर फिर से कब्जा करने के उद्देश्य से इंग्लैड ने खिलाड़ियों के चयन के मामले में एकदम सही निर्णय लिए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया अपनी बैटिंग में बदलाव को टाल रहा है. हीली का इशारा उस्मान ख्वाजा, मारकस लबुशेन और मौकिरस ग्रीन की तरफ था. ये तीनों ही बल्लेबाज मिली 5 विकेट से हार में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दोनों पारियों में मिलाकर बनाए गए 419 रन में सिर्फ 49 रन का ही योगदान दे सके. हालांकि, दूसरी तरफ एक और पूर्व कप्तान टिम पेन ने इनका बचाव किया है. 

हीली ने कहा. 'अगर आप करियर के ढलान पर लंगड़ाते हो और ऐसे ही अवस्था में बने रहत हो, तो यह दु:स्वप्न होने जा रहा है. इंग्लैंड ने सही शैली के बॉलरों का चुनाव किया. और अब वे ऐसे बल्लेबाजों की ओर देख रहे हैं, जो ऑस्ट्रलियाई हालात में बेहतर कर सकते हैं.' पूर्व विकेटकीपर ने कहा, 'इंग्लैंड अपनी तमाम बातों में इतना खास रहा है कि वह हमें सभी विभागों में मात दे रहा है. और अगर आप पूरी तरह से ऊर्जावान नहीं हैं, अपनी तकनीक में पूर्ण नहीं हैं, जो कि हम नहीं ही हैं, तो हम नुकसान झेलने जा  रहे हैं. और पिछली सीरीज में कुछ ऐसा ही हुआ.'

हालांकि, एक और पूर्व कप्तान टिम पेन ने कहा कि लबुशेन और ख्वाजा विंडीज के खिलाफ इसी महीने की 25 तारीख से शुरू हो रही अगली सीरीज में हालात में बदलाव कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'ये शानदार खिलाड़ी हैं. ये विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं. स्मिथ की उंगली में चोट का मतलब है कि वह पहल टेस्ट में नहीं खेलेंगे. ऐसे में कोन्स्टॉस टीम में आएंगे और लबुशेन निचले क्रम पर चले जाएंगे.'

पूर्व कप्तान और विकेटकीपर ने  कहा, 'हमने उन्हें यह कहते सुना है कि जब उन्हें स्पिन फ्रेंडली पिच मिलती है, तो ट्रेविस हेड ऊपर बैटिंग करें, तो लबुशेन नीचे चले जाएंगे. अब वे व विंडीज जा रहे हैं. मैं उन्हें बेहतर खेलते हुए और एशेज के लिए तैयार होते देख रहा हूं. उस्मान और मारनस अच्छा खेलेंगे. एशेज में उनकी भूमिका बहुत बड़ी होने जा रही है
 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 में कट्टे की सियासी फायरिंग क्यों? मोकामा हत्याकांड से धुआं-धुआं | Anant Singh