WTC Final: आईसीसी ने की पुष्टि, WTC Final ड्रॉ या टाई होने पर यह होगा 'मैच रिजल्ट'

WTC Final: आलोचकों और क्रिकेट पंडितों का एक बड़ा वर्ग यह कहकर मजाक बना रहा था कि अगर टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल ड्रॉ होता है, तो क्या होगा. वैसे आईसीसी ने जून 2018 में ही इस बाबत फैसला ले लिया था, लेकिन इन लोगों के सवाल में बहुत ज्यादा दम है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
टीम विराट 18 से 22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेलेगी
दुबई:

अगले महीने भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर कई चर्चाएं चल रही थीं और यह भी कहा जा रहा था कि विजेता टीम तय करने के लिए कम से कम तीन टेस्ट की सीरीज होनी चाहिए थी. तंज यह भी कसा जा रहा था कि अगर यह एक फाइनल (World Test Championship Final) अगर ड्रॉ होता है, तो कौन सी टीम विजेता होगी. सवाल जायज था क्योंकि टेस्ट क्रिकेट का स्वभाव ही ऐसा होता है कि यहां ज्यादातर ड्रॉ होने क संभावना बनी रहती है. बहरहाल, अब आईसीसी (ICC) ने साफ कर दिया है कि अगर मैच ड्रॉ छूटा है, तो क्या होगा. WTC Final मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथंप्टन में हैंपाशायर बाउल में खेला जाएगा. 

चहल को याद आया अपना बचपन, नारद मुनि के वेश में नजर आए..देखें Photo

हालांकि, लोगों और आलोचकों का सवाल जायज था, लेकिन यह जून साल 2018 में ही तय कर लिया गया था कि अगर World Test Championshp Final ड्रॉ छूटता है, तो दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. आईसीसी (ICC) ने शुक्रवार को अगले महीने खेले जाने वाले फाइनल की प्लेइंग कंडीशन (खेल नियमों) का ऐलान कर दिया है. 

Advertisement

मौजूदा पीढ़ी पर इन क्रिकेटरों का है सबसे ज्यादा असर, आकाश चोपड़ा ने VIDEO के जरिए बताया

आईसीसी की रिलीज के अनुसार प्लेइंग कंडीशन इस बात की पुष्टि करती हैं कि अगर फाइनल मुकाबला ड्रॉ या टाई छूटता है, तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. वहीं, अगर नियमित पांच दिन के खेल के दौरान अगर समय का नुकसान होता है, तो इसके लिए एक दिन आरक्षित रखा गया है. ये दो निर्णय जून 2018 में ही ले लिए गए थे.

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Torres Jewellery Scam: Mumbai में पोंजी घोटाले की जांच EOW के हवाले