WTC final 2025: गाबा टेस्ट हुआ ड्रा होने के बाद अब भारतीय टीम कैसे पहुंचेगी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में, ऐसा है पूरा समाीकरण

WTC final 2025 scenario, गाबा टेस्ट मैच (WTC final 2025, India vs Australia) में बारिश ने खलल डाला और टेस्ट मैच को ड्रा घोषित कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
India vs Australia, WTC final 2025 scenario

WTC final 2025 scenario: गाबा टेस्ट मैच (WTC final 2025, India vs Australiaमें बारिश ने खलल डाला और टेस्ट मैच को ड्रा घोषित कर दिया. दरअसल, भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट मैच जीतना काफी अहम था लेकिन बारिश विलेन बनी जिसके काऱण टेस्ट मैच को ड्रा घोषित कर दिया गया.  विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) की रेस में पहुंचने के लिए  अब भारत को अपने बाकी बचे दोनों टेस्ट मैच में जीत हासिल करनी होगी. 

तीसरा टेस्ट मैच ड्रा, अब ऐसा है पूरा समीकरण

अब तीसरा टेस्ट मैच ड्रा हो गया है. ऐसे में अब भारतीय टीम को अपने बचे बाकी दोनों टेस्ट मैचों में जीत हासिल करनी होगी. ऐसे में भारत सीरीज 3-2 से जीतने में सफल रहा तो. इस स्थिति में फिर ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को ऑस्ट्रेलियाई टीम को कम से कम एक टेस्ट मैच में हराना होगा. 

गाबा टेस्ट ड्रा, भारतीय टीम WTC final में कैसे पहुंचेगी, ऐसा है पूरा समीकरण

# अगर भारतीय़ टीम मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में जीतती है, तो भारतीय टीम को दूसरी टीमों के परिमामों के बिना ही भारतीय टीम WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. 

# अगर भारत 2-1 से सीरीज जीतता है, तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाइटवॉश से बचना होगा. 

# अगर भारत 2-2 से सीरीज ड्रा करता है, तो श्रीलंका को सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को किसी भी अंतर से हराना होगा.

# अगर भारत 1-1 से सीरीज ड्रा करता है, तो श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को ड्रा करना होगा या हराना होगा.

# अगर भारत किसी भी अंतर से सीरीज हार जाता है, तो वह रेस से बाहर हो जाएगा.

गाबा टेस्ट मैच हुआ ड्रा

बता दें कि गाबा टेस्ट मैच में ड्रा पर खत्म हुआ है. बारिश की वजह से मैच अंतिम दिन पूरा नहीं हो पाया भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 275 रनों का टारगेट दिया था. भारत ने पहली पारी में 260 रन बनाए थे तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 455 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 185 रनों की बढ़त मिली थी. अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा. 

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बजट से क्या चाहते हैं देश के Startups? | Nirmala Sitharaman | NDTV India
Topics mentioned in this article