WTC Final: अश्विन ने 'पिच डॉक्टर' से ओवल की पिच को लेकर किया सवाल, मिला यह जवाब

WTC Final IND vs AUS: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से खेला जाने वाला है. ओवल की पिच कैसी होगी, इसको लेकर अभी से चर्चा शुरू हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
WTC Final: ओवल की पिच को लेकर हुआ खुलासा

WTC Final का फाइनल लंदन के द ओवल (Oval Pitch) में खेला जाएगा. ऐसे में ओवल में पिच कैसी होगी, इसको लेकर अभी से बहस शुरू हो चुकी है. वहीं, अब अश्विन ने ओवल की पिच को लेकर खास खुलासा किया है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर अश्विन ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ओवल में पिच को देखने वाले शख्स (pitch curator) से अश्विन ने सीधा सवाल किया और उसका जवाब भी मिला है. दरअसल, जिस शख्स से अश्विन बात कर रहे थे उसे 'पिच डॉक्टर' कहकर बात कर रहे थे. अश्विन ने वीडियो में कहा कि, ओवल की पिच की देखरेख की जिम्मेदारी इसी शख्स की है. 

ऐसे में, अश्विन ने ओवल की पिच को देखने वाले शख्स से सवाल किया कि, WTC फाइनल में हमें कैसी पिच मिलेगी, इसपर शख्स ने जवाब दिया और कहा, 'बाउंसी पिच ', यानी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान पिच पर बाउंस रहने की उम्मीद रहेगी.  इसके अलावा अश्विन ने शख्स से पूछा कि क्या यह टेस्ट मैच बिना बारिश के पूरा होगा, इसपर लिज नामक शख्स ने कहा कि, बारिश नहीं होगी और धूप खिले रहने की संभावना है. 

बता दें कि द ओवल की पिच की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें पिच पर घास ही घास नजर आ रही है, इसका मतलब ये है कि मैच के दौरान तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. 

'ओवल' में कैसा है भारत का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के इस मैदान पर भारत ने अबतक 14 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें भारतीय टीम को केवल 2 मैच में जीत मिली है. वहीं, टीम इंडिया को 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा है , 7 टेस्ट मैच यहां ड्रा रहे हैं. 

'ओवल' में कैसा हैऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
ओवल के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने 38 मैच खेले हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 7 टेस्ट मैच में जीत मिली है और 17 में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 14 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* 'ओ हीरो...', रिंकू सिंह का 'सिक्स पैक एब्स' वाला अवतार, शुभमन गिल की बहन के रिएक्शन ने मचाई खलबली
* आखिरी गेंद पर अजब ड्रामा, गेंदबाज को यकीन करना हुआ मुश्किल, T20 में ऐसा रोमांच नहीं देखा होगा, Video

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: इन बड़े चेहरे को उतारकर BJP ने खेला बड़ा दांव! | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article