WTC Final 2021: जैसे ही बुमराह ने मैदान पर कदम रखा, उनकी 'ड्रेस भूल' वायरल हो गयी

WTC Final 2021: ऐसी चूक यदा-कदा ही देखने को मिलती हैं, पर हो भी जाती हैं. और बुमराह भी इंसान ही हैं. पांचवे दिन जैसे ही खेल शुरू हुआ, वैसे ही उनकी गलती पकड़ ली अंपायरों ने. बुमराह ने गलती के साथ एक ओवर भी फेेंका, लेकिन तब तक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयीं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
WTC Final 2021:
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया के जमाने में कुछ नहीं छिप सकता. करोडों फैंस की नजरों से छोटी से छोटी गलती छिपना नामुकिन है. कुछ ऐसे ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के तहत भारत और न्यूजीलैंड (India-New Zealand Final) के बीच खेले रहे मुकाबले के पांचवें दिन देखने को मिला. पता नहीं क्या वजह रही कि जसप्रीत बुमराह ने फाइनल के लिए तैयार की गयी खास ड्रेस की जगह पुरानी व्हाइट किट पहन ली, तो बुमराह फैंस के निशाने पर आ गए. पता नहीं कि बुमराह से यह गलती कैसे हो गयी.

इंग्लैंड में डराता था तेज गेंदबाजों का खौंफ तब दो भारतीयों ने बल्लेबाजी में गाड़ दिए झंडे

बहरहाल, जब भारतीय बॉलर को एहसास हुआ, तो वह पहला ओवर फेंकने के बाद ड्रेस बदलने तेजी से पवेलियन की ओर दौड़ पड़े

धोनी के 'राउडी मूंछ' वाले लुक ने जीता फैन्स का दिल, फैन्स बोले- 'मूछें हों तो माही जैसी'

देखते ही देखते बुमराह की गलती सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी

Advertisement

बुमराह जल्द ही गलती सुधार कर WTC Final ड्रेस पहनकर मैदान पर आ गए

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.

Featured Video Of The Day
Sheikh Hasina के प्रत्यर्पण में Bangladesh को मिलेगी क़ामयाबी? | NDTV India