न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथंप्टन में शनिवार को WTC Final के दूसरे दिन भारत ने बल्लेबाजी की, तो दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शुबमन गिल की बैटिंग से लगा कि इंट्रा-प्रैक्टिस मैचों से दोनों ने लय हासिल कर ली है. लगा ही नहीं कि वास्तव में ये दोनों काफी लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. वह भी विदेशी जमीं पर, लेकिन चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जंग लगे दिखाई पड़े. शुरुआत में वह कई मौकों पर खासे परेशान भी हुए, लेकिन प्रशंसकों की परेशानी तब ज्यादा बढ़ गयी, जब पुजारा ने खाता खोलने के लिए ही 36 गेंद खेल डालीं.
लेकिन 35 गेंद खाली गयीं, तो इसने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को जरूर चिढ़ा दिया और इन चाहने वालों को पुजारा की टांग खिचायी का मौका भी मिल गया. बस फिर क्या था इन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक रचनात्मक मीम्स के जरिए अपनी कलाकारी का प्रदर्शन किया. आप भी नजर डालिए. बिना हंसे नहीं रह सकेंगे.
यह कलाकारी देखिए
यह भी एक अंदाज है
वसीम जाफर ने दिया इंग्लैंड पूर्व कप्तान माइकल वॉन को करारा जवाब
विराट की मनोदशा को बयां कर रहे है यह फैन
इस अनचाहे रिकॉर्ड से तो पुजारा बच गए
टांग खिंचायी का यह भी अंदाज है
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.