WTC Final 2021: पुजारा तो मानो पिच पर सो गए, सोशल मीडया पर फनी मीम्स से फैंस ने की खिंचायी

WTC Final 2021: पुजारा (Cheteshwar Puajar) का यह अंदाज पहली बार देखने को नहीं मिला है लेकिन फैंस को उनकी शैलाी को समझना होगा कि यह बल्लेबाज लंबे समय बाद शीर्ष स्तर पर खेल रहा है. पुजारा आईपीएल का हिस्सा भी नहीं थे. जाहिर है कि ऐसे में 'जंग' हटाने में समय लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
WTC Final 2021: पुजारा लंबे समय बाद शीर्ष स्तर पर खेल रहे हैं
नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथंप्टन में शनिवार को WTC Final के दूसरे दिन भारत ने बल्लेबाजी की, तो दोनों ओपनर रोहित शर्मा और शुबमन गिल की बैटिंग से लगा कि इंट्रा-प्रैक्टिस मैचों से दोनों ने लय हासिल कर ली है. लगा ही नहीं कि वास्तव में ये दोनों काफी लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. वह भी विदेशी जमीं पर, लेकिन चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जंग लगे दिखाई पड़े. शुरुआत में वह कई मौकों पर खासे परेशान भी हुए, लेकिन प्रशंसकों की परेशानी तब ज्यादा बढ़ गयी, जब पुजारा ने खाता खोलने के लिए ही 36 गेंद खेल डालीं. 

लेकिन 35 गेंद खाली गयीं, तो इसने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को जरूर चिढ़ा दिया और इन चाहने वालों को पुजारा की टांग खिचायी का मौका भी मिल गया. बस फिर क्या था इन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक रचनात्मक मीम्स के जरिए अपनी कलाकारी का प्रदर्शन किया. आप भी नजर डालिए. बिना हंसे नहीं रह सकेंगे.

17 साल की 'लेडी सहवाग' ने रचा इतिहास, डेब्यू टेस्ट में ऐसा करने वाली सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेटर बनीं

Advertisement

यह कलाकारी देखिए

यह भी एक अंदाज है

Advertisement

वसीम जाफर ने दिया इंग्लैंड पूर्व कप्तान माइकल वॉन को करारा जवाब

विराट की मनोदशा को बयां कर रहे है यह फैन

इस अनचाहे रिकॉर्ड से तो पुजारा बच गए

टांग खिंचायी का यह भी अंदाज है

Advertisement

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: टूटा INDIA Alliance; Tirupati में भगदड़, 6 मौतें | Akhilesh Yadav | Congress | AAP