अगले माह से श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का चुनाव हो चुका है. सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट प्रारूप का भी कप्तान नियुक्त किया गया है. इसके अलावा विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर ऋषभ पंत और केएस भरत को टीम में चुना गया है. इसके अलावा लंबे समय से टेस्ट प्रारूप का हिस्सा रहे 37 वर्षीय अनुभवी विकेटकीपर खिलाड़ी रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. आगामी दौरे से बाहर होने के बाद साहा ने टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर कुछ सनसनीखेज खुलासे किए हैं.
इसके अलावा भारतीय विकेटकीपर ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक पत्रकार के कुछ धमकी भरे पोस्ट साझा किए हैं. इस पोस्ट पर टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी पोस्ट करते हुए अपने विचार साझा किए हैं, एवं उनके प्रति अपनी सहानुभूति जाहिर की है.
दरअसल साहा ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें जर्नलिस्ट ने धमकी भरे लहजे में कहा है, 'मेरे साथ एक इंटरव्यू करोगे. अच्छा होगा. उन्होंने एक विकेटकीपर चुना है. कौन बेस्ट है. आपने 11 पत्रकारों को चुनने की कोशिश की, जो मेरे हिसाब से सही नही है. आपको उसे चुनना चाहिए जो आपकी मदद कर सकता है. आपने मुझे कॉल नहीं किया. मैं इसे याद रखूंगा और आपका दोबारा कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा.'
वहीं पत्रकार के इन मैसेज को शेयर करते हुए साहा ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'भारतीय क्रिकेट में मेरे योगदानों के बाद एक 'सम्मानित' पत्रकार से इन तरह की चीजों का सामना करना पड़ रहा है! यहां से जर्नलिज्म खत्म.'
साहा द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पर सहवाग ने भी कमेंट किया है. इसके अलावा पूर्व सलामी बल्लेबाज ने उनकी प्रति सहानुभूति भी जताई है. सहवाग ने अपने विचार साझा करते हुए लिखे हैं, 'यह दुखद बात है. इस तरह से किसी के भावनाओं को दुख पहुंचाना. ना तो वह शख्स सम्मान के लायक है और ना पत्रकार के लायक. सिर्फ चमचागिरी. हम आपके साथ है रिद्धि (रिद्धिमान साहा).
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
.