भारत के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने मंगलवार को फैसला किया कि वह धमकी भरा संदेश भेजने वाले पत्रकार की पहचान को उजागर नहीं करेंगे. साहा ने मंगलवार को सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि वह ‘इंसानियत' के आधार पर पत्रकार के नाम का खुलासा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इससे दुखी और आहत था. मैंने सोचा कि इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और मैं नहीं चाहता था कि कोई भी इस तरह की धमकी का सामना करे, मैंने फैसला किया कि मैं लोगों के सामने चैट का खुलासा करूंगा, लेकिन उसके नाम को जाहिर नहीं करूंगा.'' उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा स्वभाव ऐसा नहीं है कि किसी का करियर खत्म करने की हद तक किसी को नुकसान पहुंचाऊं. इसलिए मानवता के आधार पर उनके परिवार को देखते हुए, मैं फिलहाल नाम उजागर नहीं कर रहा हूं. लेकिन अगर ऐसी कोई पुनरावृत्ति होती है, तो मैं पीछे नहीं हटूंगा.'' उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया और इस मामले में मदद करने की इच्छा जताई. साहा के इस ट्वीट के तुरंत बाद वीरेंद्र सहवाग ने रिएक्ट किया.
ईशान किशन ने बताया, युवराज सिंह के 6 छक्कों का रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा?
सहवाग (VIrendra Sehwag) ने साहा को धमकी देने वाले पत्रकार के नाम का खुलासा करने पर जोर देते हुए ट्वीट किया है. सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा, डियर रिद्धि, दूसरों को नुकसान पहुंचाना आपका स्वभाव नहीं है और आप एक अद्भुत व्यक्ति हैं. लेकिन भविष्य में किसी और को ऐसा नुकसान होने से रोकने के लिए, आपके लिए उसका नाम लेना ज़रूरी है. गहरी सांस ले, और नाम बोल डाल..'
अपने 'दामाद' की तूफानी बल्लेबाजी देख चौंक गए शाहिद अफरीदी, ऐसे किया रिएक्ट
सहवाग के अलावा वेंकटेश प्रसाद ने भी साहा के ट्वीट के बाद रिएक्ट किया है. वेंकटेश ने साहा के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'भगवद्गीता में एक श्लोक है जिसका अनुवाद है- "अन्याय को सहन करना उतना ही अपराध है जितना कि अन्याय करना, अन्याय से लड़ना आपका कर्तव्य है." रिद्धिमान साहा के लिए इस शख्स का नाम लेना जरूरी है, निश्चित तौर पर यह एक अच्छी मिसाल कायम करेगा.'
कई बड़े ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज IPL 2022 के शुरूआती मैचों का हिस्सा नहीं होंगे, AUS बोर्ड का ऐलान
(भाषा के साथ)
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)