लो शुरू हुआ संन्यास का दौर, स्टार क्रिकेटर ने 17 सालों के करियर पर विराम लगाने का लिया फैसला

Wriddhiman Saha Announced His Retirement: ऋद्धिमान साहा ने अपने 17 सालों के क्रिकेट करियर पर विराम लगाने का फैसला ले लिया है. साहा का कहना है कि वह रणजी ट्रॉफी के चल रहे मौजूदा सीजन के बाद पूरी तरह से क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऋद्धिमान साहा ने संन्यास का किया ऐलान

Wriddhiman Saha Announced His Retirement: न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू जमीं पर मिली शिकस्त से फैंस अभी उबर भी नहीं पाए थे कि टीम इंडिया से एक और बुरी खबर निकलकर सामने आ रही है. भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने अपने 17 सालों के क्रिकेट करियर पर विराम लगाने का फैसला ले लिया है. साहा का कहना है कि वह रणजी ट्रॉफी के चल रहे मौजूदा सीजन के बाद पूरी तरह से क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. विकेटकीपर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में करीब 15 साल तक बंगाल, जबकि 2 साल तक त्रिपुरा की तरफ से शिरकत करने में कामयाब रहा. 

साहा को 2010 में मिला था डेब्यू का मौका 

साहा को टीम इंडिया में पहली बार साल 2010 में डेब्यू करने का मौका मिला था. उसके बाद से वह 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 56 टेस्ट पारियों में 29.41 की औसत से 1353 रन निकले. वहीं वनडे की 5 पारियों में वह 13.66 की औसत से 41 रन बनाने में कामयाब रहे. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 3 शतक और 6 अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement

साहा का घरेलू क्रिकेट करियर रहा चमकदार 

इंटरनेशनल क्रिकेट में तो जरुर साहा कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए. मगर घरेलू क्रिकेट करियर उनका चमकदार रहा. यहां उन्होंने 138 फर्स्ट क्लास, 116 लिस्ट ए और 255 टी20 मुकाबलों में शिरकत की. इस बीच वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट की 203 पारियों में 41.74 की औसत से 7013, लिस्ट ए की 103 पारियों में 40.42 की औसत से 3072 और टी20 की 227 पारियों में 24.24 की औसत से 4655 रन बनाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- आंकड़ों के जरिए हर्षा भोगले ने रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बोला हमला

Featured Video Of The Day
US Elections से ठीक पहले सर्वे Kamala Harris और Donald Trump को लेकर क्या रुझान पेश कर रहे हैं?
Topics mentioned in this article