दूसरे सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी वृंदा दिनेश ने किया साफ, सबसे पहले यह काम करेंगी इस बड़ी रकम के साथ

Vrinda Dinesh को शनिवार को हुई WPL Auction में यूपी वॉरियर्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा था

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
vrinda Dinesh: वृंदा दिनेश को मिली रकम से वह घर-घर चर्चा का विषय बन गई हैं
मुंबई:

महिलाओं की प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में 1.30 करोड़ रुपये में बिकी वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh) ने कहा कि वह नीलामी के बाद इतनी अभिभूत और भावुक थीं कि अपनी मां को फोन करने का साहस नहीं जुटा पायीं. बाईस साल की वृंदा शनिवार को WPL Auction 2024 की नीलामी में दूसरी सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाली ‘अनकैप्ड' (जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो) भारतीय खिलाड़ी बन गईं. काशवी गौतम को गुजरात जायंट्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा था. यूपी वॉरियर्स ने जब कर्नाटक की इस बल्लेबाज को खरीदा तो उन्होंने रायपुर से बेंगलुरु में अपनी मां को वीडियो कॉल नहीं की क्योंकि वह जानती थीं कि वो अपनी भावनाओं को काबू नहीं कर पायेंगी. सबसे ज्यादा पैसा पाने वाली अनकैप्ड खिलाड़ी पंजाब की काशवी गौतम (kashvee Gautam) रहीं, जिन्हें गुजरात ने दो करोड़ रुपये में खरीदा था. 

जानें कौन हैं 20 साल की काशवी, जिन्होंने WPL Auction में मिले पैसे से सभी को सन्न कर दिया

WPL में वृंदा पर पैसा बरसा छप्पर फाड़ कर, जानें किस बात ने दिला दिए करोड़ों

Advertisement

वृंदा ने शनिवार को यूपी वारियर्स द्वारा करायी गयी बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उनकी (मां) आंखों में आंसू थे. मैंने वीडियो कॉल नहीं की थी क्योंकि मैं उनकी आंखों में आंसू नहीं देख सकती थी. मैंने सिर्फ उन्हें फोन किया.' वह इस राशि का क्या करेंगी तो वृंदा ने पहले ही योजना बनायी हुई थी. उन्होंने कहा, ‘मैं जानती थी कि वे अभिभूत थे. वे मेरे लिये बहुत खुश थे. मैं उन्हें गौरवान्वित करना चाहती हूं. मैं अपने माता-पिता को वो कार दूंगी जिसका उन्होंने हमेशा सपना देखा. इस समय मेरा पहला लक्ष्य यही है और बाद में देखेंगे.'

Advertisement

वृंदा अभी महिलाओं की अंडर-23 टी20 ट्राफी की तैयारी के लिए रायपुर में हैं. काफी ज्यादा राशि में बिकना अक्सर खिलाड़ियों को दबाव में ला देता है, जिससे उनका प्रदर्शन प्रभावित होता है, तो इस पर वृंदा ने कहा, ‘इस राशि में बिकना मेरे हाथ में नहीं है. मुझे चुना गया है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं. मुझे नहीं लगता कि इस राशि से ज्यादा अंतर पड़ेगा क्योंकि आखिरकार मैं यहां खेलने के लिये हूं और खेल का लुत्फ उठाने के लिए.'

Advertisement

वृंदा ने कहा कि उनकी कई इच्छायें हैं जिसमें से एक कप्तान एलिसा हीली के साथ पारी का आगाज करना है. उन्होंने कहा, ‘एलिसा हीली की कप्तानी में खेलना, तहलिया मैकग्रा, डैनी वाट और सोफी एक्लेस्टोन का टीम में होना शानदार है जो महिला क्रिकेट की महान खिलाड़ी हैं. मैंने हमेशा उनके साथ खेलने के बारे में सोचा था लेकिन कभी नहीं सोचा था कि यह मेरे साथ होगा.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dharavi Redevelopment Project: Aaditya Thackeray ने लगाए आरोप तो BJP ने दी ये चुनौती