WPL 2025: यूपी वारियर्स को लगा बड़ा झटका, कप्तान एलिसा हीली बाहर, इन्हें सौंपी कमान

भारत की ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को 14 फरवरी से शुरू होने वाले महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के 2025 सीजन से पहले यूपी वारियर्स का नया कप्तान बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UP Warriorz: यूपी वारियर्स ने आगामी सीजन के लिए दीप्ति शर्मा को अपना कप्तान बनाया है.

Deepti Sharma became UP Warriorz Captain: भारत की ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को 14 फरवरी से शुरू होने वाले महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के 2025 सीजन से पहले यूपी वारियर्स का नया कप्तान बनाया गया है. 27 वर्षीय दीप्ति ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगी, जो पैर में बार-बार चोट लगने के कारण डब्ल्यूपीएल 2025 से बाहर हो गई हैं.

आगरा में जन्मी दीप्ति वारियर्स के लिए सबसे लगातार बेहतर प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों में से एक रही हैं. वह 17 मैचों में 19 विकेट के साथ उनकी दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. 16 पारियों में 385 रन के साथ, वह वारियर्स के लिए तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं.

दीप्ति के लिए WPL 2024 शानदार रहा था. हालांकि, वारियर्स प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रहीं. दीप्ति ने आठ पारियों में 136.57 की स्ट्राइक रेट और 98.33 की औसत से 295 रन बनाए. उन्होंने 7.23 की इकॉनमी रेट से दस विकेट भी लिए. दीप्ति ने इससे पहले भी कप्तानी की है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बंगाल और 2024 में सीनियर महिला इंटर-जोनल वनडे ट्रॉफी में ईस्ट जोन की कमान संभाली थी. उन्होंने 2022 में महिला टी20 चैलेंज में वेलोसिटी का भी नेतृत्व किया था.

हालांकि, वारियर्स को एलिसा हीली की बहुत खलेगी. एलिसा हीली 17 पारियों में 428 रन के साथ डब्ल्यूपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. हीली चोट के चलते हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से भी चूक गईं थीं.

एलिसा की कप्तानी में, यूपी वारियर्स ने डब्ल्यूपीएल 2023 में तीसरा स्थान हासिल किया था. जबकि 2024 में टीम लीग चरण से बाहर हो गई थी. वारियर्स ने उद्घाटन नीलामी के दौरान दीप्ति को 2.6 करोड़ रुपये में साइन किया था. 

2023 के सीजन में, उन्होंने बल्ले से 90 रन बनाते हुए नौ विकेट लिए. डब्ल्यूपीएल 2024 में, उन्होंने 295 रन बनाए, जिससे वह प्रतियोगिता में पांचवीं सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं, जबकि उन्होंने अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के ख़िलाफ़ हैट्रिक सहित 10 विकेट लिए.

Advertisement

इससे दीप्ति डब्ल्यूपीएल के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज़ भी बन गईं. दीप्ति को हाल ही में आईसीसी की 2024 की महिला टी20 टीम ऑफ़ द ईयर में नामित किया गया था, जिसमें भारत की साथी स्मृति मंधाना और ऋचा घोष भी शामिल थीं, जो डब्ल्यूपीएल 2025 में गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलेंगी.

टीम में, उनके पास ताहलिया मैकग्रा और चामरी अथापथु की सलाह भी होगी, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का नेतृत्व किया है. दीप्ति स्मृति, हरमनप्रीत कौर और स्नेह राणा के बाद डब्ल्यूपीएल में सिर्फ चौथी भारतीय कप्तान होंगी. यूपी वारियर्स 16 फरवरी को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ अपने डब्ल्यूपीएल 2025 अभियान की शुरुआत करेगा.

Advertisement

यूपी वारियर्स डब्ल्यूपीएल 2025 टीम: दीप्ति शर्मा (कप्तान), ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सेहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहलिया मैकग्रा, वृंदा दिनेश, साइमा ठाकोर, चामरी अथापथु, अलाना किंग, चिनेल हेनरी, उमा छेत्री, अंजलि सरवानी, पूनम खेमनार, गौहर सुल्ताना, आरुषि गोयल और क्रांति गौड़.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: कौन जीतेगा चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब, रविचंद्रन अश्विन ने इन दो टीमों को बताया दावेदार, ये नाम चौंकाने वाला

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बीच सीरीज में इंग्लैंड की टीम में सरप्राइज एंट्री, 8 दिन में 2 शतक ठोकने वाला खिलाड़ी हुआ शामिल

Featured Video Of The Day
PM Modi Japan Visit: भारत क्यों कहता है यार हो तो जापान जैसा | Trump Tariff | X Ray Report
Topics mentioned in this article