WPL 2023: ऑक्शन में 87 प्लेयर हुए मालामाल, सभी टीमों में शामिल खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

WPL Team 2023: महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन (Women's Premier League Auction) में कुल 87 खिलाड़ियों को खरीदा गया जिसमें 30 खिलाड़ी विदेशी रहे. भारत की स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) सबसे महंगी खिलाड़ी साबित हुई जिन्हें 3.40 करोड़ रुपये में खरीदकर आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया,

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
WPL 2023: ऑक्शन में 87 प्लेयर हुए मालामाल, सभी टीमों में शामिल खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

WPL Team 2023: महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन (Women's Premier League Auction) में कुल 87 खिलाड़ियों को खरीदा गया जिसमें 30 खिलाड़ी विदेशी रहे. भारत की स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) सबसे महंगी खिलाड़ी साबित हुई जिन्हें 3.40 करोड़ रुपये में खरीदकर आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया, इसके अलावा ऑक्शन में 10 भारतीय खिलाड़ी एक करोड़ रूपये से ज्यादा की राशि हासिल करने में सफल रहीं लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने काफी सस्ता मंधाना से आधी राशि में 1.80 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया। वह मुंबई की सबसे महंगी खिलाड़ी भी नहीं हैं क्योंकि टीम ने इंग्लैंड की नैट स्किवर ब्रंट को सबसे ज्यादा 3.20 करोड़ रूपये देकर हासिल किया.

यहा देखें ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
स्मृति मांधना, ऋचा घोष, एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया), रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), हेदर नाइट (इंग्लैंड), मेगन शूट (ऑस्ट्रेलिया), कनिका आहूजा, डेन वैन नीकर्क (साउथ अफ्रीका), एरिन बर्न्स (ऑस्ट्रेलिया), प्रीति बोस, कोमल जानजड, आशा शोभना, दीक्षा कसाट, इंद्राणी रॉय, पूनम खेमनार, सहाना पवार, श्रेयांका पाटिल.

मुंबई इंडियंस
टीम-हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर,एमेली केर (न्यूजीलैंड),नेट सिवर (इंग्लैंड),धारा गुज्जर, साइका इशाक, अमनजोत कौर, इसी वॉंग (इंग्लैंड), हीथर ग्राहम (ऑस्ट्रेलिया), हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), क्लॉय ट्रायन (साउथ अफ्रीका), हुमेरा काजी, प्रियंका बाला,सोनम यादव, नीलम बिष्ट, जिनटीमानी कालिटा

Advertisement

गुजरात जायंट्स
टीम- एश्ली गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया),बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया),सोफी डंकले (इंग्लैंड),एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया),हरलीन देओल, डिएंड्र डोटिन (वेस्टइंडीज),स्नेह राणा,एस मेघना,जॉर्जिया वारेहम (ऑस्ट्रेलिया), मानसी जोशी, डायलान हेमलता, मोनिका पटेल,तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा,हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, शबनम शकील, पारूनिका सिसोदिया.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स
टीम- जेमिमा रोड्रिग्ज, मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया),शेफाली वर्मा,राधा यादव, शिखा पांडे,मैरिजन कैप (साउथ अफ्रीका),तितास साधु, एलिस कैप्सी (इंग्लैंड), तारा नॉरिस (अमेरिका), लॉरा हैरिस (अमेरिका), जेसिया अख्तर, मिन्नू मानी, तानिया भाटिया,पूनम यादव,जेस जोनासन (ऑस्ट्रेलिया), स्नेह दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, अपर्णा मोंडल.

Advertisement

यूपी वॉरियर्स
टीम- दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टन (इंग्लैंड), देविका वैद्य, टाहलिया मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया), शबनिम इस्माइल (साउथ अफ्रीका), ग्रेस हैरिस (ऑस्ट्रेलिया), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), अंजलि सरवनी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल (इंग्लैंड), लक्ष्मी यादव, पार्श्वी चोपड़ा, एस यशश्री, सिमरन शेख

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "इंडियन वीमेन प्लेयर्स हुयीं करोड़पतिं, तो फैंस ने फनी मीम्स से बयां की पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मनोदशा
* Viral Video: जब RCB ने स्मृति मंधाना को 3.40 करोड़ में खरीदा, तो खुशी पहुंची सातवें आसमान पर, ऐसे मना भरपूर जश्न

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Top International Headlines: India-Pakistan Conflict- पाक उच्चायोग से पाकिस्तानी अधिकारी निष्कासित