इस युवा खिलाड़ी को दिखा हार्दिक पांड्या में Dhoni की झलक, बताया 'जूनियर धोनी'

जीटी के इस युवा खिलाड़ी ने धोनी और पांड्या की कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा, 'दोनों के बीच काफी समानताएं हैं. मैं पांड्या को धोनी का जूनियर वर्जन कहूंगा.' 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
जीटी कैप्टन हार्दिक पांड्या सीएसके कैप्टन धोनी के साथ
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन के लिए जब गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नाम की घोषणा बतौर कप्तान के रूप में की तो हर कोई आश्चर्यचकित था. दरअसल लोगों ने आईपीएल 2022 से पहले उन्हें किसी बड़े मंच पर बतौर कप्तान कभी नहीं देखा था. लोग उनकी क्षमता पर सवाल उठा रहे थे. लोगों को लग रहा था कि वह पिछले काफी समय से चोटिल होने की वजह से मैदान से दूर चल रहे हैं. इसके अलावा उनका हालिया फॉर्म भी कुछ खास नहीं था. इसके अलावा बतौर कप्तान मैदान में लंबे अर्से के बाद उतरना काफी मुश्किल हो सकता हैं. लेकिन जब आईपीएल का 15वां सीजन खत्म हुआ तो वही लोग उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग उन्हें अब भारतीय टीम के भविष्य के रूप में भी देख रहे हैं. 

गुजरात टाइटंस की खिताबी जीत के बाद उनके साथी खिलाड़ी रविश्रीनिवासन साई किशोर (Ravisrinivasan Sai Kishore) ने भी पांड्या की जमकर सराहना की है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत के दौरान बताया कि, 'नेट्स में धोनी के खिलाफ गेंदबाजी करना और उनसे खेल के पहलुओं के बारे में जानना मेरे लिए बहुत फायदेमंद रहा. उनके साथ बातचीत के बाद मेरे खेल को पढ़ने की कौशल में सुधार हुआ है.'

अगले दो महीनों में 22 मुकाबले खेलेगी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, इन टीमों के साथ होगी कांटे की टक्कर, जानें पूरा शेड्यूल

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने धोनी और पांड्या की कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा, 'दोनों के बीच काफी समानताएं हैं. धोनी की तरह ही पांड्या के अंदर भी अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने की क्षमता है. ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम को खुद से उपर रखते हैं, जो कि हर कोई एक लीडर से उम्मीद करता है. मैं पांड्या को धोनी का जूनियर वर्जन कहूंगा.' 

Advertisement

बता दें आईपीएल 2022 (IPL 2022) से पहले साई किशोर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन मेगा ऑक्शन में उनकी प्रतिभा को देखते इस बार गुजरात की टीम ने उनपर दाव खेला. फ्रेंचाइजी की यह चाल सही भी रही. उन्होंने जीटी के लिए अपने पहले ही मुकाबले में डेब्यू करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दो ओवर में सात रन खर्च कर दो सफलता प्राप्त की. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Naxalite Encounter: Kanker में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच फिर मुठभेड़, कई नक्सलियों के घेरे जाने की खबर