'फुरकते गम मिटा जा': IPL में कीवी खिलाड़ियों का दिखा अलग ही स्वैग, Video देख आप भी हो जाएंगे बोल्ट, नीशम और मिशेल के दीवाने

फ्रेंचाइजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में तीनों ही खिलाड़ी वाइट टी-शर्ट और ब्लैक शार्ट में नजर आ रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'धूम धड़ाका गैंग के तीन नए सदस्य!' 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
आरआर के खिलाड़ी बोल्ट, नीशम और मिशेल
मुंबई:

आईपीएल (IPL) का 15वां सीजन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए बेहद शुकून भरा गुजर रहा है. आरआर की टीम ने मौजूदा सीजन में अबतक 13 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम को आठ मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि केवल पांच मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. टीम मौजूदा समय में 16 (+0.304) अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर स्थित है. आरआर की टीम अगर आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कामयाबी हासिल करने में कामयाब होती है तो वह लीग चरण में दूसरे स्थान पर रहते हुए अपने सफर का अंत करेगी. 

अहम मुकाबले से पहले आरआर की टीम ने अपने खिलाड़ियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में कीवी खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट, जिमी नीशम और डेरिल मिशेल बॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'हेरा फेरी" का मशहूर सांग 'ए मेरी जोहराजबीं' गाते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

अभ्यास सत्र में छोटे भाई के साथ पहुंचे बाबर आजम, पीसीबी ने याद दिलाई...

फ्रेंचाइजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में तीनों ही खिलाड़ी वाइट टी-शर्ट और ब्लैक शार्ट में नजर आ रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'धूम धड़ाका गैंग के तीन नए सदस्य!' 

Advertisement

बता दें मौजूदा सीजन में 32 वर्षीय कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट आरआर के लिए एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. उन्होंने टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया है. बोल्ट ने आरआर के लिए मौजूदा सीजन में अबतक 12 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्हें 12 पारियों में 30.66 की एवरेज से 12 सफलता प्राप्त हुई है. जारी में बोल्ट ने आरआर को जल्द विकेट दिलाने का काम किया है.

Advertisement

GT vs RCB: आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद कैप्टन पांड्या ने कहा- हम दस रन पीछे रह गए

Advertisement

इसके अलावा जिमी नीशम और डेरिल मिशेल को अबतक मौजूदा सीजन में अबतक कुछ खास करिश्मा दिखाने का मौका नहीं मिला है. इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन अबतक मिलाजुला रहा है. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका