WTC का Final भारत-ऑस्ट्रेलिया में कौन सी टीम जीतेगी, पाकिस्तानी दिग्गज ने की भविष्यवाणी

Mohammad Amir WTC Final: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की है. बता दें कि 7 जून को द ओवल के मैदान पर WTC का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia in WTC Finak 2023) के बीच खेला जाएगा

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Mohammad Amir ने बताया कौन सी टीम जीतेगी WTC का फाइनल

Mohammad Amir WTC Final: पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की है. बता दें कि 7 जून को द ओवल के मैदान पर WTC का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia in WTC Finak 2023) के बीच खेला जाएगा. यह दूसरी बार है जब भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी. पिछले फाइनल मैच में न्यूजीलैंड से भारत को हार का सामना करना पड़ा था. अब फैन्स को एक बार फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का इंतजार है. बता दें कि हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए मोहम्मद आमिर ने WTC फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की है और बताया है कि कौन सी टीम इस बार WTC का खिताब जीतने में सफल रहेगी. 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता माना है. उन्होंने कहा कि भारत के पास एक अच्छी टीम है जिसके सहारे टीम इंडिया इस बार WTC का खिताब जीत सकती है. इस समय आमिर लीजेंड्स क्रिकेट लीग खेलने के लिए दोहा पहुंचे हैं. 

Advertisement

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था, भले ही सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच ड्रा रहा लेकिन 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से जीतने में कामयाबी पाई है. इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन उस्मान ख्वाजा ने बनाए. ख्वाजा ने 4 टेस्ट में कुल 333 रन बनाने में सफल रहे तो वहीं दूसरे नंबरपर विराट कोहली रहे. कोहली ने 297 रन 4 टेस्ट मैच में बनाने का कमाल कर दिखाया. आखिरी टेस्टम मैच में कोहली के बल्ले से 186 रन की शानदार पारी निकली थी. इसके लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर श्रीलंका को हराया, सांस रोक देने वाले मैच के बाद भारत WTC फाइनल में
* 'EPIC !! आखिरी गेंद पर कमेंट्री करते हुए कमेंटेटरों का हुआ बुरा हाल, होश उड़ से गए, देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War Update: इजराइल और हमास में 60 दिन के युद्धविराम पर बनी सहमति | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article