T20 World Cup का आगाज जल्द ही होने वाला है. क्रिकेट के इस महाकुंभ में एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच चरम पर होगा. फैन्स इस टूर्नामेंट का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि इस टूर्नामेंट में कई ऐसे रिकॉर्ड्स बने हैं जिसने फैन्स को हैरान किया है तो वहीं कुछ ऐसे परफॉर्मेंस भी देखने को मिले हैं जिसने फैन्स का दिल जीता है. एक बार फिर उम्मीद है कि टी-20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसे ही यादगार पल फैन्स को देखने को मिलेंगे. ऐसे में जानते हैं वर्ल्ड टी-20 के पांच सबसे यादगार पल के बारे में जिसे फैन्स यादकर आज भी रोमांचित हो जाते हैं.
1. भारत ने पाकिस्तान को बॉल आउट में दी थी सबसे शर्मनाक हार
'टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह एक ऐसी घटना है जिसे याद कर फैन्स रोमांच के सागर में गोते लगाने लग जाते हैं. 2007 टी-20 में भारत ने खिताब जीतकर जहां इतिहास रचा था तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए लीग मैच में बॉल आउट से मैच का फैसला हुआ था. 2007 वर्ल्ड टी-20 में 10वें मैच में पाकिस्तान और भारत की टीम आमने -सामने थे. इस मैच में दोनों टीम 141 रन बनाकर आउट हो गई जिससे मैच टाई हो गया. इसके बाद मैच का परिणाम निकालने के लिए बॉल आउट (The Only Bowl-Out, 2007) का इस्तेमाल किय गया. जिसमें भारत ने बाजी मारी. भारत की ओर से सहवाग, उथप्पा और हऱभजन सिंह ने गेंदबाजी करके स्टंप को हिट मारने में सफलता पाई थी तो वहीं पाकिस्तान की ओर से एक भी गेंदबाज स्टंप को हिट नहीं कर सका था. उमर गुल, अफरीदी और अराफात गेंद को स्टंप पर मारने में असफल रहे थे. इसके बाद भारत को इस मैच का विजेता घोषित कर दिया गया था. फैन्स आज भी इस मोमेंट को नहीं भूले हैं.
2. युवराज सिंह के 6 छक्के
भारत के युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 2007 वर्ल्ड टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में खेले गए मैच में 6 गेंद पर 6 छक्के लगाकर कमाल कर दिया था. युवी के उस कारनामें को यादकर आज भी फैन्स के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. युवी ने उस मैच में केवल 12 गेंद पर ही अर्धशतक जमाया था जो आजकर एक रिकॉर्ड है. युवी ने स्टुअर्ट ब्रॉर्ड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर फैन्स का खूब मनोरंजन किया था. भारत यह मैच भी जीतने में सफल रहा था.
3. वेस्टइंडीज खिलाड़ियों द्वारा 2012 में खिताब जीतने पर 'गंगनम स्टाइल' में जश्न मनाना
2012 वर्ल्ड टी-20 में वेस्टइंडीज ने पहली बार खिताब जीतने का कमाल कर दिखाया था. साल 1979 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी के द्वारा आयोजित कोई बड़ी ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी. फाइनल में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता था. वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने जीत के बाद 'गंगनम स्टाइल' (Gangnam Style) में जश्न मनाया जो खासा लोकप्रिय हुआ था.
4. मोहम्मद आमिर की घातक गेंदबाजी
2010 के वर्ल्ड टी-20 ( ICC World T20, 2010) में पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने सेंट लूसिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए लीग मैच में कहर बरपाया था. उन्होंने अपनी गेंदबाजी के दौरान एक ऐसा स्पैल डाला था जिसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आज भी याद कर सहम जाते हैं. दअअसल उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 19 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बना लिए थे. पाकिस्तान की ओर से आखिरी ओवर मोहम्मद आमिर करने आए. इस समय कर आमिर ने 3 ओवर के कोटे में 23 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. लेकिन इसके बाद जो हुआ वह इतिहास में शामिल हो गया. आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 5 विकेट बिना कोई रन जोड़े आउट हो गए. एक समय 19 ओवर तक ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट 191 रन पर थे तो वहीं 20 ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 191 ऑलआउट था. इस ओवर में आमिर ने 3 विकेट चटकाए थे तो वहीं 2 विकेट रन आउट हुए थे. क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब एक ही ओवर में पांच विकेट गिरे थे.
5. क्रिस गेल का पहले ही सीजन में शतक
टी-20 वर्ल्ड कप को पहले वर्ल्ड टी20 के नाम से जाना जाता था. आईसीसी ने पहली बार वर्ल्ड टी20 का आयोजन साउथ अफ्रीका में 2007 में कराया था. टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में साउथ अफ्रीका का सामना वेस्टइंडीज के साथ हुआ था. पहले ही मैच में क्रिस गेल (Chris Gayle's century in the inaugural match, 2007) ने विस्फोटक पारी खेली और शतक पूरा किया था. गेल टी-20 इंटरनेशनल में पहले बैटर बने थे जिन्होंने शतक पूरा था. गेल ने केवल 57 गेंद पर 117 रन की पारी खेली थी जिसमें 10 छक्के शामिल थे. गेल ने शॉन पॉलक जैसे गेंदबाज के खिलाफ भी आक्रमक बल्लेबाजी की थी . वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 205 रन बनाए थे, हालांकि साउथ अफ्रीका की टीम यह मैच जीतने में सफल रही थी. साउथ अफ्रीकी बैटर हर्शल गिब्स ने 55 गेंद पर 90 रन की नाबाद पारी खेलकर अफ्रीकी टीम को जीत दिला दी थी.
नोट- टी-20 वर्ल्ड कप पहले वर्ल्ड टी-20 के तौर पर खेला जाता था.
VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान .