World Cup Final, IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Virat Kohli और Rohit Sharma का कैसा रहा है प्रदर्शन? रिकॉर्ड पर एक नज़र

IND vs AUS WC 2023 Final: 23 मार्च 2003 को भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के फाइनल मैच खेले थे. ऑस्ट्रेलिया इस मैच को 125 रन से जीत कर चैंपियन बना था. इस बार भारत के पास बदला लेने का मौका है. इस बार के वर्ल्ड कप में भारत एक भी मैच नहीं हारा है. लगातार 9 लीग मैच जीतने के बाद भारत ने सेमीफाइनल में नूज़ीलैंड को 70 रन से हराया था.

विज्ञापन
Read Time: 18 mins
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा वर्ल्ड कप फाइनल

Virat Kohli, Rohit Sharma records against Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जायेगा. ये दूसरी बार है जब दोनों टीम वर्ल्ड कप फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगे. 23 मार्च 2003 को भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के फाइनल मैच खेले थे. ऑस्ट्रेलिया इस मैच को 125 रन से जीत कर चैंपियन बना था. इस बार भारत के पास बदला लेने का मौका है.  इस बार के वर्ल्ड कप में भारत एक भी मैच नहीं हारा है. लगातार 9 लीग मैच जीतने के बाद भारत ने सेमीफाइनल में नूज़ीलैंड को 70 रन से  हराया था. दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा है. भारत अब तक कुल मिलाकर 94 वर्ल्ड कप में मैच खेला है. भारत 63 मैच जीता है , 29 मैच हारा है. भारत के जीत की प्रतिशत 67 प्रतिशत के करीब है. वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया अब तक 104  मैच खेल चुका है. 77 मैच जीता है जब कि 25 मैच हारा है. ऑस्ट्रेलिया की जीत की प्रतिशत 74 प्रतिशत के करीब है. वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के खिलाफ 13 मैच खेले हैं जिसमें से 5 मैच में भारत जीत हासिल की है. 13 मैच ऑस्ट्रेलिया जीता है.

वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सर्वाधिक स्कोर 359 रहा है. 2003 के वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने ये स्कोर खड़ा किया था.  वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सर्वाधिक स्कोर 352 रन रहा है. 9 जून 2019 को भारत ने ओवल मैदान पर ये स्कोर बनाया था. इस मैच में विराट कोहली 82 रन की पारी खेली थी जबकि बुमराह ने तीन विकेट लिए थे.  भारत इस मैच को 36 रन से जीत लिया था. इस बार भारत के बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाज भी अच्छे फॉर्म में हैं. वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी के नाम है. शमी 17 मैच खेलते हुए 54 विकेट लिए हैं जिस में चार बार एक पारी में पांच विकेट शामिल है. ऑस्ट्रेलिया के तरफ से मॅक्ग्राथ के बाद  मिचेल स्टार्क सबसे ज्यादा 64 विकेट लिए हैं.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली और रोहित का प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली कुल चार वर्ल्ड कप मैच खेले हैं और कुल 192 रन बनाए हैं.  24 मार्च 2011 को कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला एकदिवसीय मैच खेले थे.  अहमदाबाद में ये मैच हुआ था. इस मैच में कोहली 24 रन बनाए थे. 26 मार्च 2015 को कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा मैच खेले थे.  इस मैच में 1 रन बनाए थे.  9 जून 2019 को ओवल में तीसरा मैच खेले थे.  इस मैच में 82 रन बनाए थे.  इस वर्ल्ड कप में कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग मैच में 85 रन की पारी खेली थी. अगर वर्ल्ड कप छोड़ दें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 48 मैच खेले हैं 54 की औसत से 2313 रन बनाये हैं.  इस में आठ शतक और 13 अर्धशतक शामिल है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा तीन वर्ल्ड कप मैच खेले हैं, कुल 91 रन बनाये हैं जिस में एक अर्धशतक शामिल है जब की एक बार जीरो में आउट हुए हैं. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 44 एकदिवसीय मैच खेले हैं, 58 की औसत से कुल 2332 रन बनाये हैं.

Advertisement

भारत के खिलाफ स्मिथ और वॉर्नर का प्रदर्शन

भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ अभी तक तीन मैच खेले हैं , कुल 220 रन बनाये हैं जिस में  एक अर्धशतक शामिल है. भारत के खिलाफ स्मिथ कुल 28 एकदिवसीय मैच खेले हैं, 54 की 1306 रन बनाये हैं जिस में पांच शतक शामिल है. स्मिथ एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा शतक भारत के खिलाफ लगाए हैं. स्मिथ अपने 154  एकदिवसीय मैचों में कुल 12 शतक लगाए हैं जिसमें से पांच शतक भारत के खिलाफ है. डेविड वार्नर भारत के खिलाफ तीन वर्ल्ड कप मैच खेले हैं , कुल 109 रन बनाए हैं जिस में एक अर्धशतक शामिल है. वॉर्नर भारत के खिलाफ कुल 26 मैच खेले हैं, 51 की औसत से 1215 रन बनाये हैं जिस में तीन शतक और 9 अर्धशतक शामिल है.

यह भी पढ़ें: World Cup Final: एयर शो से लेकर चैंपियंस की परेड तक...वर्ल्ड कप की क्लोजिंग सेरेमनी में क्या-क्या होगा खास? जाने विस्तार से

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Final: ये पांच ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी साबित हो सकते हैं भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Traffic Jam: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, आसपास के धार्मिक स्थलों पर पड़ रहा असर
Topics mentioned in this article