पाकिस्तान ने अधमने मन से अगले महीने भारत में खेले जाने वाले World Cup 2023 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया. पाकिस्तानी ही नहीं, बल्कि भारतीय फैंस भी बेसब्री के साथ पड़ोसी टीम का इंतजार कर रहे थे. दरअसल ऐसी चर्चा थी कि पिछले दिनों एशिया कप में फाइनल में पहुंचने में विफल रहे पाकिस्तान टीम से कुछ सीनियरों की छुट्टी हो सकती है. कुछ अहम खिलाड़ी चोटिल भी चल रहे थे. लेकिन हारिस रऊफ की तो टीम में वापसी हो गई, लेकिन नसीम (Nasheem Shah) का फिट न होना सेलेक्टरों को निराश कर गया. नसीम चोटिल हुए, तो भारत के दामाद हसन अली की लॉटरी लग गई. हसन अली पिछले काफी दिन से चोटिल थे. और उन्होंने पाकिस्तान के लिए हाल-फिलहाल ज्यादा क्रिकेट भी नहीं खेली है. बहरहाल, उनकी किस्मत में World Cup 2023 टीम का हिस्सा बनना था, लेकिन यह फैंस को पसंद नहीं आया. आप प्रशंसकों की प्रतिक्रिया देखकर साझ सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान की टीम का हुआ ऐलान, इस तेज गेंदबाज का सपना टूटा, स्क्वॉड से बाहर
फैंस का गुस्सा देखिए आप
खेल हो गया
भावुक प्रशंसकों का मन अलग ही होता है
प्रशंसक रुआंसे हो गए हैं