Asia Cup 2023 में झंडे गाड़ने के बाद टीम इंडिया जल्द ही अगले महीने शुरू होने जा रहे World Cup 2023 में अभियान का आगाज करेगी. साल 2011 में टीम धोनी के चैंपियन बनने के करीद दस साल बाद इस बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन भारत में हो रहा है. वैसे यह सही है कि भारत ने Asia Cup 2023 जीत लिया, लेकिन अभी भी कई चिंताएं हैं, जिन्हें सुलझाने के लिए प्रबंधन मारा-मारी कर रहा है. मसलन अश्विन हों या अक्षर, श्रेयस अय्यर की चोट..वगैरह..वगैरह. इसी बीच लगातार बोल रहे पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने ऑलराउंडर ने चिंता जताते हुए रवींद्र जडेजा से और ज्यादा योगदान देने की बात कही है.
यह भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए शुरुआती दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल करेंगे कप्तानी
इस वजह से मैंने ट्रेनर के मैसेज के बाद सिराज को स्पैल से हटा दिया, कप्तान रोहित ने किया खुलासा
गौतम ने स्टार-स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान कहा कि हम जानते हैं कि जडेजा किसी भी दिन किसी भी पिच पर दस ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं, लेकिन इस लेफ्टी बल्लेबाज को नंबर सात पर और ज्यादा योगदान देना होगा क्योंकि आप छह बल्लेबाजों के साथ नहीं खेल सकते. यहां गभीर का बयान महत्वपूर्ण पहलू पर रोशनी डालता है. और वह है बल्ले और गेंद के बीच का संतुलन. वहीं, गंभीर ने इशान किशन के बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी चिंता जाहिर की है.
गंभीर बोले कि अगर इशान नंबर पांच पर खएलते हैं, तो यहां कई सवाल भी पैदा हो जाते है.ऐसे में रवींद्र जडेजा को बल्लेबाजी में भारत के लिए मैच जीतने होंगे. वजह यह है कि आपको आखिरी पलों में दस ओवरों में नंबर-6 या सात पर 80 या 90 रन की जरुरत पड़ सकती है. निश्चित तौर पर गंभीर ने एक अच्छा मुद्दा उठाया है. यह सही है कि भारत ने एशिया कप जीता, लेकिन बड़ी चर्चा फैंस को लेकर रही कि यह ऑलराउंडर उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. न ही जड्डू के बल्ले से धमाल देखने को मिला न ही गेंद से. निश्चित तौर पर प्रबंधन भी ऐसा ही महसूस कर रहा होगा.