भारत और पाकिस्तान शानिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे के आमने-सामने आए थे. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर वनडे विश्व कप में पाक टीम के खिलाफ रिकॉर्ड 8वीं जीत दर्ज की थी. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ इस जीत के साथ ही मौजूदा विश्व कप में अपनी जीत की हैट्रिक भी लगाई थी. पाकिस्तान को मिली बड़ी हार के बाद से टीम के कई पूर्व खिलाड़ियों ने, टीम ने जिस तरह सरेंडर किया, उसको लेकर टीम की आलोचना की है. हालांकि, मैच के बाद पाकिस्तानी टीम के निदेशक मिकी आर्थर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि यह आईसीसी के बजाए बीसीसीआई का कार्यक्रम लग रहा था. मिकी आर्थर इस बात को लेकर भी फैंस के निशाने पर रहे. वहीं अब पाकिस्तानी टीम के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम ने मिकी आर्थर को निशाने पर लिया है और कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें इस तरह की बातों से ध्यान भटकाने के बजाए, इस बारे में अधिक बात करनी चाहिए कि मैच के लिए पाकिस्तान की योजना क्या है.
वसीम अकरम ने ए-स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में गुस्सा करते हुए पूछा कि मिस्ट्री स्पिनर कुलदीप यादव का सामना करने के लिए उनके बल्लेबाजों के लिए उनकी क्या योजना है. अकरम की मानें तो आर्थर द्वारा की गई टिप्पणियों का कोई मतलब नहीं था. वसीम अकरम ने कहा,"भैया हमें ये बताओ आप लोगों ने क्या प्लान किया था? कुलदीप यादव को कैसे खेलना है? यही हम सुनना चाहते हैं. नहीं कि यह बेतरतीब चीज़ है. आपको लगता है कि आप इससे बच सकते हैं. नहीं, दुर्भाग्य से आप ऐसा नहीं कर सकते.''
पाकिस्तान के एक और अन्य पूर्व खिलाड़ी मोइन खान ने भी वसीम अकरम की बातों पर सहमति जताते हुए कहा कि आर्थर केवल ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. मोईन ने कहा कि बीसीसीआई की इस बात के लिए सराहना की जानी चाहिए कि उसने इस तरह से कार्यक्रम का आयोजन किया जिससे उन्हें 'घरेलू परिस्थितियों' का अधिकतम लाभ उठाने में मदद मिली.
मोईन खान ने कहा,"(वह) ध्यान भटका रहे हैं. बहुत सारे लोग निराश हैं और आप उन्हें भावुक कर रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें एक नया रास्ता दिखाने के बजाय इस बात पर चर्चा करनी चाहिए कि एक पेशेवर के रूप में उनका काम क्या है. एक कोच के रूप में, उन्हें ऐसा नहीं कहना चाहिए था." मोईन खान ने आगे कहा "हमें उनकी (बीसीसीआई या घरेलू दर्शकों का अधिकतम लाभ उठाने की) तारीफ करनी चाहिए. हमारे यहां चीजें हो तो हम भी इसी तरह उपयोग करें. हमें उनसे सीखना चाहिए."
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करके अंक तालिका में पहले स्थान पर जगह बनाई तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर आई. भारत के तीन मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक हैं, जबकि इंग्लैंड के तीन मैचों में दो जीत के बाद चार अंक है.
यह भी पढ़ें: विश्व चैंपियन इंग्लैंड ही नहीं इससे पहले ये टीमें भी हुई हैं उलटफेर का शिकार, लिस्ट में भारत भी शामिल