World Cup 2023 Points Table: न्यूजीलैंड की जीत ने पाकिस्तान- अफगानिस्तान को दिया झटका, अब ऐसा है टॉप 4 का पूरा समीकरण

ICC Cricket World Cup 2023 Points Table: वर्ल्ड कप के 41वें मैच में श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने 5 विकेट से हरा दिया और नंबर 4पर अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
World Cup 2023: नंबर 4 के लिए न्यूजीलैंड करेगी क्वालिफाई

World Cup 2023 Points Table: वर्ल्ड कप के 41वें मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड प्वाइंट्स टेबल में नंबर 4 पर अपनी जगह लगभग पक्की करने में सफल हो गया है. कीवी टीम ने अपने 9 मैच में 5 मैचों में जीत हासिल की है और 10 अंक के साथ इस समय नंबर 4 पर मौजूद है. न्यूजीलैंड की जीत ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम को झटका दे दिया है. दरअसल, कीवी टीम का रन रेट भी काफी दमदार है. श्रीलंका के खिलाफ मैच को न्यूजीलैंड ने 24वें ओवर में ही जीत लिया, जिससे अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए अब सेमीफाइनल की रेस लगभग खत्म हो गई है. 

नंबर 4 पर न्यूजीलैंड का होगा कब्जा

भले ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम को एक-एक मैच और खेलने हैं लेकिन जिस अंदाज में कीवी टीम ने श्रीलंका को हराया है उससे न्यूजीलैड की टीम नंबर 4 के लिए क्वालिफाई करने में दोनों टीमों से आगे हो गई है.

Advertisement

पाकिस्तान के लिए नामुमकिन

इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को 287 रनों े ज्यादा के अंतर से जीत हासिल करनी होगी तो वहीं दूसरी ओर 3 ओवर के अंदर इंग्लैंड द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल करना होगा, जो नामुमकिन है. अब तो कुदरत का निजाम भी पाकिस्तान को हेल्प नहीं कर सकता है. अब ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मैच महज एक औपचारिकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: "इंग्लैंड टीम को ..", पाकिस्तान टीम कैसे पहुंचेगी सेमीफाइनल में, वसीम अकरम ने बताया अनोखा फॉर्मूला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tirupati Stampede: हादसे के बाद तिरुपति पहुंचे CM Chandrababu Naidu, लेंगे हालात का जायजा
Topics mentioned in this article