Mohammed Shami को एक्ट्रेस ने दिया शादी का ऑफर, लेकिन रखी ये शर्त

Mohammed Shami World Cup 2023: शमी भारत की ओर से वनडे वर्ल्ड  कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम अबतक कुल 47 विकेट वर्ल्ड कप में हो गए हैं. इस वर्ल्ड कप में शमी ने केवल 4 मैच खेले हैं और कुल 16 विकेट लेने में सफलता हासिल की है तो वहीं 2 बार 5 विकेट हॉल भी किए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ODI World cup 2023, शमी को मिला शादी का ऑफर

Mohammed Shami: र्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी (World Cup 2023 Mohammed Shami ) ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और इस समय उनके नाम 16 विकेट दर्ज है. बता दें कि शमी ने अपने परफॉर्मेंस से फैन्स को ही नहीं बल्कि फिल्म अभिनेत्री को भी दिवाना बना दिया है. फिल्म फिल्म एक्ट्रेस पायल घोष (Indian actres payal ghosh) ने सोशल मीडिया मंच एक्स (X) पर पोस्ट शेयर कर शमी को शादी का ऑफर दिया और साथ ही  एक खास शर्त भी रखा है. पायल ने पोस्ट में लिखा, "शमी तुम अपना इंग्लिश सुधार लो, मैं तुमसे शादी करने के लिए रेडी हूं.' पायल ने यह पोस्ट 2 नवंबर को किया था. जिसपर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. 

बता दें कि शमी भारत की ओर से वनडे वर्ल्ड  कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम अबतक कुल 47 विकेट वर्ल्ड कप में हो गए हैं. इस वर्ल्ड कप में शमी ने केवल 4 मैच खेले हैं और कुल 16 विकेट लेने में सफलता हासिल की है तो वहीं 2 बार 5 विकेट हॉल भी किए हैं. 

भारतीय टीम सेमीफाइनल में

भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी थी. इस समय तीन टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ऐसी टीम है जो सेमीफाइनल में पहुंच गई है. अब सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथे टीम कौन होगी. इसको लेकर तीन टीमों के बीच जंग जारी है. ये तीन टीमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम है. 

लीग स्टेज में एक मैच और खेलेगा भारत

भारतीय टीम एक मैच और खेलने वाली है. भारत का अगला मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के साथ होना है. बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं हारी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bareilly Violence: Waqf की मजार पर Tauqeer Raza के गुर्गों का कब्जा, 74 अवैध दुकानें सील | CM Yogi