World Cup 2023 में पाकिस्तान के एक और मैच की बदल सकती है तारीख, CAB ने जताई चिंता

World Cup 2023: इससे पहले पाकिस्तान के दो मैचों की तारीख में बदलाव हो चुका है. और अब तीसरी बार उसके साथ ऐसा हो सकता है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इन खबरों के बाद ICC और PCB का रुख देखने लायक होगा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • CAB ने आधिकारिक तौर पर ICC को सूचित नहीं किया
  • BCCI को जानकारी दे दी है कैब ने
  • जरूरत पड़ी, तो मुख्यमंत्री से बात करेंगे-कैब अधिकारी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने 12 नवंबर को इडेन गॉर्डन में प्रस्तावित World Cup 2023 के तहत पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर ICC के समक्ष चिंता जाहिर की है. कैब ने ऐसा फैसला स्थानीय सुरक्षा एजेंसी द्वारा जताई गई चिंता के बाद लिया है क्योंकि ठीक इसी दिन काली पूजा का दिन है. इसके बाद अगर BCCI और ICC को एक और तारीख का समायोजन या बदलाव करना पड़ता है, तो यह पाकिस्तान के मैच को लेकर तीसरा समायोजन होगा. 

"इसमें भारतीय क्रिकेट का भविष्य छिपा हुआ है", पूर्व पेसर ने इस युवा भारतीय कों बड़ी प्रतिभा करार दिया

इससे पहले अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के मैच को 15 से 14 अक्टूबर और फिर हैदारबाद में श्रीलंका और पाकिस्तान के मैच को 12 अक्टूबर की जगह दस अक्टूबर किया गया. भारत के मैच को लेकर अहमदाबाद पुलिस ने BCCI से कहा था कि उसके लिए 15 अक्टूबर को मैच में सुरक्षा देना मुश्किल होगा क्योंकि यह नवरात्रि का पहला दिन है. ICC और BCCI ने 27 जून को भव्य समारोह में 2023 World Cup का कार्यक्रम जारी किया था, लेकिन संशोधित कार्यक्रम अभी भी प्रकाशित होना बाकी है.

काली पूजा बंगाल का सबसे बड़ा त्यौहार है. इस दिन हजारों स्थानीय क्लब अपने-अपने स्तर पर मेले का आयोजन करते हैं. और राज्य सरकार को बड़े पैमाने पर शहर में सुरक्षा इंतजाम की व्यवस्था करनी पड़ती है. वैसे CAB के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने शेड्यूल में बदलाव के लिए "आधिकारिक अनुरोध" से इनकार किया है, लेकिन अधिकारी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि कोलकाता पुलिस इस मामले पर पहले ही एडवाइजरी जारी कर चुकी है. 

कैब के सीनियर अधिकारी ने कहा कि कोलकाता पुलिस ने दिवाली के दिन सुरक्षा प्रदान करने को लेकर चिंता जाहिर की है. हम BCCI और ICC दोनों को ही फिर से मैच का कार्यक्रम तय किए जाने के बारे में सूचित कर चुके हैं. और अगर ऐसा नहीं होता, तो हम इसकी सूचना मुख्यमंत्री को देंगे. अब सवाल यह है कि नए हालात में ICC एक और बदलाव के लिए सहमति देती है या नहीं.  

--- ये भी पढ़ें ---

* हेटमायर के इस कैच ने बदल दी भारत की तकदीर, पहले टी-20 में वेस्टइडंडीज ने ऐसे पलटी बाजी, Video
* VIDEO: यह तो सुपर से ऊपर डेब्यू है, तिलक वर्मा ने फील्डिंग, बैटिंग से जीत लिए करोड़ों दिल

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: BJP 100 और JDU 101 सीटों पर लड़ सकती हैं चुनाव- सूत्र |Seat Sharing | Breaking