World Cup 2023: पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने बताया भारत के खिलाफ किस प्लान से साथ उतरेगी टीम

14 नवंबर को भारत और पाकिस्तान विश्व कप में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. इस महामुकाबले के लिए पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

भारत और पाकिस्तान 14 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करके अहमदाबाद रवाना होने के लिए तैयार है. जबकि भारतीय टीम को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार (10 अक्टूबर ) को मुकाबला खेलना है. टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो जीत के साथ अहमदाबाद जाए. वहीं श्रीलंका के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले मोहम्मद रिजवान ने मैच के बाद भारत के मुकाबले को लेकर बातचीत की है.

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ 131 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. पाकिस्तान को अहमदाबाद में भारत से अगला मुकाबला खेलना है और रिजवान को मेजबान टीम के खिलाफ जीत का भरोसा है. रिजवान ने कहा कि उनकी टीम ने श्रीलंकाई टीम को हराकर लय हासिल कर ली है. विकेटकीपर बल्लेबाज ने यह भी कहा कि बाबर आजम एंड कंपनी रोहित शर्मा की टीम के खिलाफ भी इसी योजना के साथ उतरेगी.

Advertisement

रिजवान ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,"हमारा अगला मैच भारत के खिलाफ है और इससे हमें आत्मविश्वास मिलेगा और हम उसी योजना के साथ उतरेंगे. अब हमारे पास लय है. कल हमारा अगला मैच है, हर कोई जानता है कि यह भारत के साथ है, लेकिन वे भी एक योजना के साथ आएंगे, हम भी एक योजना के साथ आएंगे."

Advertisement

हैदराबाद में दो मैच खेलने के बाद, पाकिस्तान अब विश्व कप 2023 के अपने तीसरे मैच के लिए अहमदाबाद जाने के लिए तैयार है. विश्व कप के लिए भारत आने के बाद और हैदराबाद में समय बिताने के बाद रिजवान ने कहा कि उन्हें राजीव गांधी इंटरनेशनल और रावलपिंडी के विकेट के बीच काफी समानताएं मिलीं. रिजवान ने कहा,"और जहां आपने हैदराबाद के बारे में बात की, मुझे ऐसा लगा जैसे मैं पिंडी में मैच खेल रहा हूं. जिस तरह से दर्शकों ने आज प्यार दिया, और सिर्फ मुझे नहीं, पूरी पाकिस्तान टीम ने प्यार दिया. वास्तव में, उन्होंने श्रीलंका का भी समर्थन किया. क्योंकि मैंने मुझे खुशी है कि हैदराबाद में फैंस ने क्रिकेट का समर्थन किया है, श्रीलंका और हमारा दोनों. मैंने उनके साथ बहुत मजा किया."

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 345 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और मुहम्मद रिज़वान की शतकीय पारी के दम पर 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "हम उम्मीद कर रहे हैं.." शुभमन गिल को लेकर विक्रम राठौड़ ने दिया बड़ा अपडेट

यह भी पढ़ें: IND vs AFG: 12 साल बाद घर पर विश्व कप मैच खेलेंगे विराट कोहली, सचिन का बड़ा रिकॉर्ड निशाने पर, जानिए कैसे हैं आंकड़े

Featured Video Of The Day
Bengaluru में दो मासूम बच्चों को किसने मारा, मां या पिता, अगर मां ने तो फिर उसपर हमला किसने किया
Topics mentioned in this article