World Cup 2023 List of records broken IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल को जीतकर भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंचने में सफल हो गई है. अब भारतीय टीम 19 नवंबर को फाइनल मैच खेलने वाली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर (Virat Kohli) का 50वां शतक लगाया तो वहीं शमी ने 7 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. वर्ल्ड कप के इतिहास में केवल पांचवीं बार ऐसा हुआ है जब किसी गेंदबाज ने 7 विकेट एक मैच में लेने में सफलता हासिल की है. इसके अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी मैच में 47 रन बनाए और भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को उनके शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस ऐतिहासिक मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया है.
# विराट कोहली ने इतिहास रचते हुए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपना बना दिया. कोहली ने ऐसा कर सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कोहली के नाम अब वनडे में 50 शतक दर्ज हो गए हैं.
# रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप के इतिहासल में 50 छक्के लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन ग एहैं.
# श्रेयस अय्यर वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. अय्यर ने 67 गेंद पर शतक लगाया था. इसके अलावा नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. केएल राहुल ने 62 गेंद पर शतक लगाया है. राहुल वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 63 गेंद पर शतक लगाया था. वहीं, श्रेयस अय्यर ने 67 गेंद पर शतक लगाने का कमाल किया है.
# एक वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने यहां भी सचिन को पछाड़ दिया है. सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप में कुल 673 रन बनाए थे. अब कोहली के नाम अइस वर्ल्ड कप में अबतक कुल 711 रन दर्ज हो गए हैं.
# वनडे में शमी ने इतिहास रच दिया है. अब शमी भारत की ओर से वनडे में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर शमी ने स्टुअर्ट बिन्नी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बिन्नी ने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 4 रन देकर 6 विकेट लिए थे. अब शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 57 रन देकर 7 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया है.
# मोहम्मद शमी ने 48 साल पहले बनाए गए एक खास रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. शमी अब वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बेहतरीन गेंदबाजी परफॉर्मेंस करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने 1975 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में गैरी गिलमोर के द्वारा किए गए गेंदबाजी परफॉर्मेंस को पीछे छोड़ दिया है. 1975 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ गैरी गिल्मर ने 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
# मोहम्मद शमी के नाम अब वर्ल्ड कप में चार बार पांच विकेट लेने का कारनामा कर दिया है - जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है. बता दें कि इनमें से तीन दफा 5 विकेट हॉल शमी ने इसी वर्ल्ड कप में किए हैं.
# मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया है. शमी ने यह कारनामा केवल 17 पारियों में करने में सफलता पाई है. ऐसे कर शमी ने मिचेल स्टार्क के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. स्टार्क ने 19 पारियों में 50 विकेट वर्ल्ड कप में पूरे किए थे.
# भारत ने वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच में 397/4 का स्कोर बनाया जो वर्ल्ड कप नॉकआउट में किसी भी टीम के द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा टीम स्कोर है.
# मोहम्मद शमी ने एकदिवसीय विश्व कप संस्करण में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने के जहीर खान के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। हामी ने इस विश्व कप में 23 विकेट लिए हैं और जहीर खान के 2011 में 21 विकेट लेने के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।