बिहार की अलौली विधानसभा सीट पर जेडीयू के रामचंद्र सदा ने 35,732 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. 2020 में यह सीट आरजेडी के कब्जे में थी, लेकिन अब जेडीयू ने अपना दबदबा कायम कर लिया है. अलौली में सदा (मुसहर) समुदाय की संख्या लगभग 65,000 है, जो चुनाव परिणामों में निर्णायक भूमिका निभाता है.