इन दिनों पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) एक अलग ही पिच पर बैटिंग कर हैं! कौन क्या कह रहा है, क्या टिप्पणियां हो रही हैं, इरफान को इसकी बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता. राशिद खान से अफगानिस्तान की जीत पर उनके साथ डांस का वादा किया, तो निभाया. अब इसे पाकिस्तान जैसा मर्जी लें, तो लें. वहीं, पूर्व क्रिकेटर ट्विटर पर भी पड़ोसी की खिंचाई का कोई मौका हाथ से नहीं देना चाहते. बहरहाल, इस पर पठान का निशाना नहीं है जोस बटलर की इंग्लैंड टीम, जो श्रीलंका के हाथों 8 विकेट से हार World Cup 2023 से लगभग बाहर हो गई है. वैसे पठान ने इस बार मानो वसीम जाफर बनने का काम भी किया है क्योंकि उन्होंने अपने ट्वीट में एक तरह से पूर्व कप्तान माइकल वॉन को जवाब दिया है.
इंग्लैंड की हार के बाद पठान ने ट्विटर पर अपने व्यांग-बाण साधते हुए लिखा, " जब अपनी क्रिकेट पर ध्यान लगाना ज्यादा बुद्धिमानी भरा होता, तब ऐसे में कुछ लोगों को स्टेडियम की खाली सीटों को लेकर चिंता थी" बता दें कि विश्व कप के शुरुआती दौर में जब दिल्ली में मैच खेला गया था, तो माइकल वॉन ने अरुण जेतली स्टेडियम की खाली पड़ी सीटों की तस्वीर पोस्ट करते हुए सवाल उठाया था. उनका यह सवाल मानो सही समय पर जबाव देने के लिए पठान ने सेव कर लिया था. और अब जब इंग्लिश टीम की लगातार तीसरी हार हुई, तो पठान ने मौके पर चौका जड़ दिया. वैसे पठान के इस अंदाज पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों को भी मिर्ची लगी है.
ये पाकिस्तान के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर हैं. इन्हें पठान का जवाब पसंद नहीं आया. लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि जवाब इंग्लैंड को दिया है, तो इन्हें क्यों मिर्ची लगी है
यह देखिए..ये एक और पाकिस्तानी फैंस सामने आए हैं. ये इरफान पठान को कमेंटरी को लेकर नसीहतें दे रहे हैं. इन्हें लगता है कि राशिद के साथ पठान का डांस पसंद नहीं आया
ओह डांस के जख्म बहुत गहरे है! पता नहीं पाकिस्तानियों से पठान को कब तक ऐसे ताने सुनने पड़ेंगे.