World Cup 2023, IND vs SL: श्रीलंका से वानखेड़े में भारत का अगला मुकाबला, जानिए कैसा है इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड

Team India Record at Wankhede Stadium: विश्व कप 2023 में भारतीय टीम अपने शुरुआत के 6 में से 6 मैच जीत चुकी है और टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IND vs SL: वानखेड़े में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

Team India Record at Wankhede Stadium: कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम जारी ICC Cricket World Cup 2023 में अपने शुरुआत के 6 में से 6 मुकाबले जीतकर टूर्नामेंट में अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है. टीम इंडिया अब अपना अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. भारत और श्रीलंका मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2 नवंबर को एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. भारतीय टीम की कोशिश इस दौरान टूर्नामेंट की अपनी लगातार सातवीं जीत दर्ज करके सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की करने पर होगी, तो दूसरी तरफ सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने की कगार पर खड़ी श्रीलंकाई टीम इस मैच को जीतकर अपनी उम्मीद बनाए रखना चाहेगी. वहीं भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला हाई स्कोरिंग हो सकता है क्योंकि वानखेड़े का रिकॉर्ड को कम से कम यही कहता है.

ऐसा है वानखेड़े स्टेडियम का रिकॉर्ड (Wankhede Stadium Records)

वानखेड़े स्टेडियम में अभी तक 25 मैचों का आयोजन हुआ है. इस दौरान पहली पारी का औसत स्कोर 256 रनों का है. मुंबई में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 25 में से 13 बार मौकों पर जीत दर्ज की है. इस मैदान पर सबसे अधिक स्कोर खड़ा करने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम है. दक्षिण अफ्रीका ने 2015 में भारत के खिलाफ 438/4 का स्कोर खड़ा किया था. जबकि सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम है, जिसने 115 रन बनाए थे.

Advertisement

इस मैदान पर किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर क्विंटन डी कॉक के नाम है. क्विंटन डी कॉक ने इस मैदान पर 174 रनों की पारी खेली थी. वानखेड़े में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ों का रिकॉर्ड मुरली कार्तिक के नाम हैं, जिन्होंने 2007 में एक मैच के दौरा 6 विकेट हासिल किए थे. इस मैदान पर सबसे सफल रन चेज 281 रनों का है, जो न्यूजीलैंड ने किया था.

Advertisement

भारतीय टीम का ऐसा है वानखेड़े में रिकॉर्ड (Team India Record at Wankhede Stadium)

भारतीय टीम ने वानखेड़े में 20 मुकाबले खेले हैं. टीम इंडिया ने इस दौरान 11 मैचों में जीत दर्ज की है तो 9 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम ने मार्च 2023 में वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला था और टीम इंडिया ने 5 विकेट से यह मैच जीता था.

Advertisement

बात अगर श्रीलंकाई टीम की करें तो वानखेड़े में टीम ने पांच मैच खेले हैं जिसमें टीम दो में जीतने में सफल हुई है तो तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद कोच ने अफगानिस्तानी टीम को दिया ये अगला टारगेट

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: जसप्रीत बुमराह या शाहीन अफरीदी, कौन है बेहतर? ऐसा जवाब देकर वसीम अकरम ने खत्म की बहस

Featured Video Of The Day
दिल्ली पुलिस की आपत्ति पर पंजाब पुलिस ने हटाई Kejriwal की अतिरिक्त सुरक्षा
Topics mentioned in this article