World Cup 2023, India vs Pakistan: सचिन तेंदुलकर पहुंचे अहमदाबाद, भारत के समर्थन पर कहा- "मैं यहां पर.."

अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 12वां मुकाबला खेला जाना है और इस मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा. भारतीय टीम कभी भी वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं हारी है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IND vs PAK: सचिन तेंदुलकर पहुंचे अहमदाबाद

अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 12वां मुकाबला खेला जाना है और इस मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा. भारतीय टीम कभी भी वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं हारी है. दोनों टीमों अभी तक वनडे विश्व कप में 7 बार एक दूसरे के आमने-सामने आई हैं और भारत इस दौरान एक भी मैच नहीं हारा है. भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में पाकिस्तान के खिलाफ 8वीं जीत दर्ज करने उतरेगी. वहीं इस प्रतीक्षित मैच की शुरुआत से पहले, क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर हाई-वोल्टेज मैच में भाग लेने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं.

भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबले से पहले मीडिया से बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वह टीम इंडिया का समर्थन करने के लिए अहमदाबाद पहुंचे हैं और उन्हें उम्मीद है कि रोहित शर्मा की टीम को वह परिणाम मिलेगा जो वे चाहते थे. सचिन तेंदुलकर ने मीडिया से कहा,"मैं टीम का समर्थन करने के लिए यहां हूं. उम्मीद है कि हमें वह परिणाम मिलेगा जो हम चाहते हैं."

Advertisement

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच शनिवार को होने वाले हाईवोल्टेज मैच से पहले बॉलीवुड स्टार और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी अहमदाबाद पहुंचीं. टूर्नामेंट के सबसे प्रतीक्षित मैच से को लेकर टीम इंडिया में आत्मविश्वास होगा क्योंकि टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत के दोनों मुकाबले अपने नाम किए हैं. टूर्नामेंट के पहले मैच में, विराट कोहली और केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली और टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की.

Advertisement

पिछली बार जब भारत ने एशिया कप सुपर-फोर मैच में पाकिस्तान का सामना किया था, तो रोहित एंड कंपनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वियों को 228 रनों से हराया था. इस मुकाबले में विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 122 रन की पारी खेली थी. जबकि केएल राहुल ने भी 106 गेंदों पर 111 रन बनाए थे. टीम इंडिया इस मैच में शुरुआत से ही पाकिस्तान पर हावी होने की कोशिश करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: India vs Pakistan, World Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ 8वीं जीत दर्ज करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- प्लेइंग XI से लेकर तमाम बातें

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: Virat Kohli के निशाने पर होगा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में छोड़ सकते हैं सबको पीछे

Featured Video Of The Day
All Party Delegation: इन 9 सांसदों ने कैसे जमा दी दुनिया में धाक | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article