World Cup 2023: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand) के बीच मैच से आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 (ICC Men's Cricket World Cup 2023) की शुरुआत होनी है. ऐसा पहली बार है जब विश्व कप का आयोजन पूरी तरह से भारत में हो रहा है. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ है. भारत ने तीन बार सह-मेजबान के तौर पर टूर्नामेंट की मेजबानी जरुर की है. भारत ने विश्व कप में कुल 89 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 53 मैचों में जीत मिली हा तो 33 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. भारत में इस साल विश्व कप का आयोजन हो रहा है, ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के फैंस की कोशिश होगी कि वो 2011 का कारनामा एक बार फिर दोहराएं और खिताब अपने नाम करें.
जानिए किस टीम के खिलाफ कैसा है भारत का प्रदर्शन
# भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में 12 बार एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 4 मैचों में जीत (1983, 1987, 2011 और 2019) मिली है, जबकि 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 2019 में जब आखिरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया एक दूसरे के आमने-सामने थे तो बाजी भारत ने मारी और उसने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 36 रनों से हराया था.
# भारत और अफगानिस्तान वनडे में सिर्फ तीन बार ही एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं और बात अगर विश्व कप की करें तो टीम इंडिया और अफगानिस्तान का सामना सिर्फ एक बार हुआ है. अफगानिस्तान और भारत 2019 विश्व कप में एक दूसरे के खिलाफ खेले थे, जहां भारत ने 11 रनों से जीत दर्ज की थी.
# भारत और पाकिस्तान 14 के मुकाबले पर विश्व भर के क्रिकेट फैंस की नजरें होती है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे विश्व कप में एक भी मैच में हार का सामना नहीं किया है. भारत और पाकिस्तान वनडे विश्व कप में 7 बार एक दूसरे से भिड़े हैं और भारत (1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019) ने सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
# भारत और बांग्लादेश विश्व कप में चार बार एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं. इस दौरान भारत ने तीन मैचों (2011, 2015, 2019) में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. 2007 विश्व कप में भारत को बांग्लादेश से ग्रुप स्टेज में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
# न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम है, जिसने कई अहम मौको पर टीम इंडिया को हराकर विश्व कप से बाहर की राह दिखाई है. दोनों देश 9 बार विश्व कप में एक दूसरे से भिड़े हैं. इस दौरान टीम इंडिया 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 3 में उसे जीत (1987 में दो, 2003) मिली है.
# भारत और इंग्लैंड विश्व कप में 8 बार एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं. इन 8 मौकों में टीम इंडिया तीन बार जीतने में सफल हुई (1983, 1999 और 2003) है तो चार बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक मुकाबला टाइ हुआ है.
# 2011 का भारत और श्रीलंका के बीच हुआ विश्व कप का फाइनल मुकाबला शायद ही कोई भारतीय फैंस भूल सकता है. भारत ने श्रीलंका को हराकर विश्व चैंपियन का ताज अपने नाम किया था. दोनों देश विश्व कप में 9 बार एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं. इस दौरान भारत को 4 मैच में जीत मिली है (1999, 2003, 2011 और 2019), जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
# दक्षिण अफ्रीका को चौकर्स कहा जाता है. यह टीम अभी तक विश्व कप का खिताब नहीं जीत पाई है. बात अगर भारत और दक्षिण अफ्रीका के आंकड़ों की करें तो दोनों देश पांच बार एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं. दक्षिण अफ्रीका ने इस दौरान तीन मैच जीते हैं तो दो मैचों में भारत को जीत (2015, 2019) मिली है.
# भारत और नीदरलैंड्स विश्व कप में दो बार एक दूसरे से भिड़े हैं. भारत ने दोनों ही मुकाबलों में जीत (2003, 2011) दर्ज की है.
यह भी पढ़ें: अगर फाइनल में सुपर ओवर हुआ टाई तो क्या इस बार भी बाउंड्री काउंट से होगा फैसला?