World Cup 2019: अफगानिस्‍तान के कप्तान गुलबदीन ने बांग्लादेश के खिलाफ हार की बताई यह 'वजह'

World Cup 2019: अफगानिस्‍तान के कप्तान गुलबदीन ने बांग्लादेश के खिलाफ हार की बताई यह  'वजह'

World Cup 2019: बांग्लादेश के खिलाफ मिली हार से निराश है अफगान कप्तान गुलबदीन नैब

खास बातें

  • बांग्लादेश के खिलाफ 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा अफगान टीम को
  • कहा- टीम ने फील्डिंग के दौरान कई गलतियां कीं
  • शाकिब ने बांग्लादेश के लिए 10 ओवर में महज 29 रन देकर चटकाए पांच विकेट
साउथम्पटन:

World Cup 2019: वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket team) को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश (Bangladesh Cricket team) के खिलाड़ियों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अफगान टीम को 200 रनों पर ही आउट कर दिया. अफगानिस्तान को बांग्लादेश ने 62 रनों से करारी शिकस्त दी. बांग्लोदश की इस जीत में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने गेंद से 10 ओवर में महज 29 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि बल्लेबाजी के दौरान 51 रनों की पारी खेली. उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. हार के बाद अफगान कप्तान गुलबदीन नैब (Gulbadin Naib) ने कहा कि उनकी टीम की फील्डिंग सबसे खराब थी, इसलिए उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

World Cup: वेस्‍टइंडीज को बड़ा झटका, आंद्रे रसेल चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर

मैच के बाद गुलबदीन नैब (Gulbadin Naib) ने माना कि उनकी टीम ने फील्डिंग के दौरान कई गलतियां कीं. नैब ने कहा, 'हमारे लिए पिछले दो मुकाबले बहुत कठिन रहे. बांग्लादेश (Bangladesh team) के खिलाफ हमने फील्डिंग में गलतियां की और करीब 30-40 अतिरिक्त रन दिए. पिच थोड़ी धीमी थी. इससे स्पिन गेंदबाजों को मदद मिली, लेकिन दूसरे हाफ में ऐसा कुछ नहीं हुआ.'


BAN vs AFG: 62 रन की जीत के साथ बांग्‍लादेश की उम्‍मीदें बरकरार 

मौजूदा वर्ल्ड कप में अफगान टीम (Afghanistan team) एक भी मैच नहीं जीत सकी है. हालांकि उसने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर मजबूत और खिताब की दावेदार मानी जा रही है इंग्लैंड और भारत टीम को संकट में डाल दिया था. भारतीय टीम (India Cricket team) को उसने 224 रनों पर ही समेट दिया था. उस मैच में उसे केवल 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद नैब ने कहा, 'शाकिब को बांग्लादेश की जीत का श्रेय जाता है. मैं समझता हूं कि हमें चोटिल खिलाड़ियों की कमी खली.'  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: टीम इंडिया की पाकिस्‍तान पर शानदार जीत



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)