IND vs AUS: टेस्ट क्रिकेट में अजब-गजब! , 'नो बॉल' के इस खास ड्रामे को देख आपको यकीन नहीं होगा. हर कोई हैरत में

The drama of 'no ball in Test cricket,एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल नो बॉल पर आउट होने से बच गए तो वहीं, दूसरी ओर

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
World cricket is shocked to see the drama of 'no ball in Test

The drama of 'no ball': भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS, 2nd Test) के बीच एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल नो बॉल पर आउट होने से बच गए तो वहीं, दूसरी ओर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान न्यूजीलैंड के केन विलियमसन भी नो बॉल पर आउट होने से बच गए. यानी एक ही समय में दो बल्लेबाज नो बॉल पर आउट हो  गए थे लेकिन बाल-बाल बच गए. पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच में पहले सेशन के दौरान केएल राहुल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की गेंद पर कैच आउट हो गए थे.

अंपायर ने आउट करार दे दिया था लेकिन गेंद नो बॉल निकली, स्कॉट बोलैंड ने गेंदबाजी करते हुए ओवर स्टेपिंग  किया था. जिससे उस गेंद को नो बॉल दिया गया. राहुल आउट होने से बच गए. हालांकि टीवी रिप्ले को देखकर बाद में ये भी पता चला की गेंद बल्ले को नहीं छुई थी.

दूसरी ओर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (NZ vs ENG, 2nd Test) के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान न्यूजीलैंड की पारी के दौरान Kane Williamson को गेंदबाज ब्रायडन कार्से आउट करने में सफल हो गए थे लेकिन जिस गेंद पर विलियमसन आउट हुए वह गेंद नो बॉल थी. जिससे विलियमसन आउट होने से बच गए थे. दोनों मामला 10 मिनट के अंदर देखा गया जिसको देखकर फैन्स सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि एक ओर केएल राहुल क्रीज पर जमे हुए तो वहीं दूसरी ओर विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 37 रन बनाकर आउट हो गए हैं. विलियमसन को ब्रायडन कार्से ने ही आखिर में आउट करके पवेलियन भेजा है. 

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में अजब-गजब! 

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान 

कार्से ने ओवर की पहली गेंद पर केन को आउट किया.. लेकिन यह नो-बॉल थी. केन आखिर में 37 रन पर बनाकर कैच आउट हुए. 

Advertisement

दूसरी ओर भारत  और ऑस्ट्राेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दौरान 

बोलैंड ने ओवर की पहली गेंद पर राहुल को आउट किया.. लेकिन यह नो-बॉल थी..लेकिन बाद में केएल राहुल भी 37 रन पर कैच आउट हुए. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shiv Sena Leader Murdered In Moga: पंजाब के मोगा में शिवसेना नेता की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन