"ऐतिहासिक और उदाहरणीय", प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू ने दी डी. गुकेश को बधाई, अन्य क्षेत्रों के दिग्गजों ने भी जमकर सराहा

D. Gukesh: डी. गुकेश ने सिर्फ 18 साल की उम्र ही ही वह कारनामा कर दिखाया, जो शतरंज के इतिहास में ही एक बड़ी प्रेरणा बन गया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

भारतीय खेल इतिहास में डी. गुकेश (D. Gukesh) ने वह कर दिखाया, जो पहले कोई भी नहीं कर सका. सिर्फ 18 साल की उम्र में ही इस युवा ने वीरवार को सिंगापुर के गत चैंपियन लिंग डिरेन को मात देकर खेलों के करीब 138 साल के इतिहास में सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल की, तो पूरा देश खुशी से झूम उठा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियों ने 18 साल के चैंपियन की जमकर प्रशंसा करते हुए इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, "ऐतिहासिक और उदाहरणीय! इस शानदार उपलब्धि पर गुकेश को बधाई. यह उपलब्धि उनकी अद्वितीय प्रतिभा, कड़े परिश्रम और अटल इच्छाशक्ति का परिणाम है. गुकेस की इस जीत ने न केवल उनके नाम को इतिहास में दर्ज करा दिया है, बल्कि उन्होंने युवाओं को बड़ा सपना देखने के लिए प्रेरित किया है"

वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी गुकेश को बधाई देते हुए लिखा, "मैं गुकेश को सबसे कम उम्र में विश्व चेस चैंपियनशिप जीतने के लिए बधाई देती हूं. उन्होंने भारत को बहुत ही ज्यादा गौरवान्वित किया है. गुकेश की जीत भारत के चेस पावरहाउस होने होने पर मुहर लगाती है. शाबाश गुकेश! हर भारतीय की तरफ से मैं आपको भविष्य में ऐसी ही सफलता बरकरार रखने की कामना करती हूं"

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी सबसे युवा विश्व चैंपियन को जमकर सराहा है. राहुल ने लिखा, "आपने भारत को गौरवान्वित किया है. केवल 18 साल की उम्र में सर्वकालिक सबसे युवा विश्व चैंपियन बनना एक शानदार उपलब्धि है"

Advertisement

हार्दिक पांड्या ने बड़ा स्टार गुकेश को बता दिया है..दो राय नहीं है. जीत ने गुकेश को बड़ी पहचान दे दी है और चमक भी

Advertisement

जो वीवीएस लक्ष्मण कह रहे हैं, उससे सभी सहमत हैं

वीरेंद्र सहवाग ने बोला दिया है: आप हम सभी के लिए प्रेरणा हैं

Advertisement

ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने भी बधाई दी है

उद्योग जगत से भी गुकेश को जमकर बधाई मिल रही है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar SIR Politics: Election Commission के खिलाफ Rahul Gandhi के आरोपों में कितना दम? |Election Cafe
Topics mentioned in this article