4 मार्च से शुरू होगा WPL का पहला सीज़न, जानें टीमों के कप्तान, स्ट्रेंथ और तैयारियों के बारे में

महिला प्रीमियर लीग का पहला सीज़न 4 मार्च से शुरू होने जा रहा है. पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में शाम 7:30 से खेला जाएगा. महिला विश्व कप के बाद अब देसी और विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में भिड़ते हुए नज़र आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
4 मार्च से शुरू होगा WPL का पहला सीज़न
नई दिल्ली:

WPL Team 2023: महिला प्रीमियर लीग का पहला सीज़न 4 मार्च से शुरू होने जा रहा है. पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में शाम 7:30 से खेला जाएगा. महिला विश्व कप के बाद अब देसी और विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में भिड़ते हुए नज़र आएंगे. मुंबई की कप्तान जहां हरमनप्रीत कौर को बनाया गया हैं तो वहीं गुजरात ने अभी कप्तान की घोषणा नहीं की है. रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लुरू ने स्मृति मंधाना को टीम की कमान सौंपी है. इसके अलावा यूपी वॉरियर्स ने ऑस्ट्रेलिया की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलिसा हिली को टीम का कप्तान चुना है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अभी कप्तान की घोषणा नहीं की है. 

ऑक्शन में रहा इन खिलाड़ियों का जलवा
इससे पहले WPL ऑक्शन (Women's Premier League Auction) में कुल 87 खिलाड़ियों को खरीदा गया था जिसमें 30 खिलाड़ी विदेशी रहे. भारत की स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) सबसे महंगी खिलाड़ी साबित हुईं जिन्हें 3.40 करोड़ रुपये में खरीदकर आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया, इसके अलावा ऑक्शन में 10 भारतीय खिलाड़ी एक करोड़ रूपये से ज्यादा की राशि हासिल करने में सफल रहीं लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने काफी सस्ता यानि कि मंधाना से आधी राशि में 1.80 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया. वह मुंबई की सबसे महंगी खिलाड़ी भी नहीं हैं क्योंकि टीम ने इंग्लैंड की नैट स्किवर ब्रंट को सबसे ज्यादा 3.20 करोड़ रूपये देकर हासिल किया.

यहा देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट
1.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
स्मृति मांधना, ऋचा घोष, एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया), रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), हेदर नाइट (इंग्लैंड), मेगन शूट (ऑस्ट्रेलिया), कनिका आहूजा, डेन वैन नीकर्क (साउथ अफ्रीका), एरिन बर्न्स (ऑस्ट्रेलिया), प्रीति बोस, कोमल जानजड, आशा शोभना, दीक्षा कसाट, इंद्राणी रॉय, पूनम खेमनार, सहाना पवार, श्रेयांका पाटिल.

Advertisement

स्ट्रेंथ: बैंग्लुरू टीम की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ तो खुद कप्तान स्मृति मंधाना ही हैं. लेकिन जिस तरह से RCB के थिंक टैंक ने टीम चुनी है, उसका कोई मुकाबला नहीं है. मंधाना के अलावा टीम में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर एलिस पैरी को भी टीम में शामिल किया है. वहीं रेणुका सिंह ठाकुर, ऋषा घोष और सोफी डिवाइन, मेगन स्कट, हेदर नाइट जैसी शानदार खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में किसी भी दूसरी टीम के लिए इस टीम को टक्कर देना आसान नहीं होगा. 

Advertisement

तैयारी: बैंग्लुरू की टीम भी महिला प्रीमियर लीग के लिए जमकर तैयारी कर रही है. 

2.मुंबई इंडियंस
टीम-हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर,एमेली केर (न्यूजीलैंड),नेट सिवर (इंग्लैंड),धारा गुज्जर, साइका इशाक, अमनजोत कौर, इसी वॉंग (इंग्लैंड), हीथर ग्राहम (ऑस्ट्रेलिया), हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), क्लॉय ट्रायन (साउथ अफ्रीका), हुमेरा काजी, प्रियंका बाला,सोनम यादव, नीलम बिष्ट, जिनटीमानी कालिटा

Advertisement

स्ट्रेंथ : मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी ताकत कप्तान हरमनप्रीत कौर ही हैं, जोकि टी20 फॉर्मेट में विश्व में अपना दबदबा रखती हैं. बड़े हिट्स लगाने में माहिर हैं और एक मंझी हुई कप्तान भी हैं. इनके अलावा टीम में इंग्लैंड की नेट सिवर मौजूद हैं, वेस्टइंडीज़ की हेली मैथ्यूज़ भी शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय स्टार यास्तिका भाटिया और पूजा वस्त्राकर भी अपना दमखम दिखाती हुई नज़र आएंगी. 

Advertisement

तैयारी: महिला प्रीमियर लीग के पहले सीज़न के ओपनिंग मुकाबले में मुंबई और गुजरात की टीमें टकराने वाली हैं. जिसके लिए मुंबई ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

3.गुजरात जायंट्स
टीम- एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया),बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया),सोफी डंकले (इंग्लैंड),एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया),हरलीन देओल, डिएंड्र डोटिन (वेस्टइंडीज),स्नेह राणा,एस मेघना,जॉर्जिया वारेहम (ऑस्ट्रेलिया), मानसी जोशी, डायलान हेमलता, मोनिका पटेल,तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा,हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, शबनम शकील, पारूनिका सिसोदिया.

स्ट्रेंथ: मिलाती राज की मेंटरशिप में गुजरात ने भी एक बेहतरीन टीम चुनी है. जिसमें एश्ले गार्डनर ,बेथ मूनी ,सोफीया डंकले ,एनाबेल सदरलैंड ,हरलीन  देओल और डिएंड्रा डोटिन जैसी दमदार खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं घरेलू खिलाड़ियों के साथ मिलकर एक बेहतरीन कॉम्बिनेशन के साथ टीम मैदान पर नज़र आएगी. 

तैयारी: तैयारियों की बात करें तो बाकी टीमों की तरह गुजरात टीम ने भी टूर्नामेंट के लिए कमर कस ली है. 

4.दिल्ली कैपिटल्स
टीम- जेमिमा रोड्रिग्ज, मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया),शेफाली वर्मा,राधा यादव, शिखा पांडे, मैरिजन कैप (साउथ अफ्रीका),तितास साधु, एलिस कैप्सी (इंग्लैंड), तारा नॉरिस (अमेरिका), लॉरा हैरिस (अमेरिका), जेसिया अख्तर, मिन्नू मानी, तानिया भाटिया,पूनम यादव,जेस जोनासन (ऑस्ट्रेलिया), स्नेह दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, अपर्णा मोंडल.

स्ट्रेंथ: दिल्ली कैपिटल्स ने अभी टीम के कप्तान का एलान नहीं किया है. वहीं टीम के पास ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्टार कप्तान भारतीय स्टार जेमिमा रोड्रिग्ज के अलावा शेफाली वर्मा भी अपनी बल्लेबाज़ी का जलवा बिखेरती हुई नज़र आएंगी. 

तैयारी: बाकी टीमों की तरह दिल्ली की टीम भी इस हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है. 

5.यूपी वॉरियर्स
टीम- दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टन (इंग्लैंड), देविका वैद्य, टाहलिया मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया), शबनिम इस्माइल (साउथ अफ्रीका), ग्रेस हैरिस (ऑस्ट्रेलिया), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), अंजलि सरवनी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल (इंग्लैंड), लक्ष्मी यादव, पार्श्वी चोपड़ा, एस यशश्री, सिमरन शेख

स्ट्रेंथ: यूपी की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलिसा हीली को टीम का कप्तान नियुक्त किया है. इनके अलावा टीम में दीप्ति शर्मा सोफी एक्लेस्टन , देविका वैद्य, टाहलिया मैक्ग्रा, शबनिम इस्माइल और ग्रेस हैरिस जैसी खिलाड़ी भी मौजूद हैं. जिनके चलते टीम किसी भी टीम को बीट करने में सक्षम है. 

तैयारी: यूपी वॉरियर्स की तैयारियां मुंबई में चल रही है. टीम के खिलाड़ी पहले विमेन प्रीमियर लीग के लिए काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "'PSL 2023: 'हीरो से बने जीरो' बाबर आजम का Shaheen Afridi ने खरतनाक गेंद से उड़ा डाला स्टंप, देखते रह गया कप्तान, Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के अंधेरे में इंसानियत की रोशनी, कश्मीरियों ने ऐसे बचाई Tourists की जान