एश्ले गार्डनर के कैच को देखकर पूरा क्रिकेट वर्ल्ड चौंका, फैन्स Memes शेयर कर यूं कर रहे रिएक्ट- Video

Ashleigh Gardner Catch: महिला वर्ल्ड कप 2022 (ICC Womens World Cup 2022 ) में महिला खिलाड़ियों ने अपने परफॉर्मेंस से एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
एश्ले गार्डनर के कैच को देखकर पूरा क्रिकेट वर्ल्ड चौंका

Ashleigh Gardner Catch: महिला वर्ल्ड कप 2022 (ICC Womens World Cup 2022 ) में महिला खिलाड़ियों ने अपने परफॉर्मेंस से एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया है. वर्ल्ड कप खेल रही महिला खिलाड़ियों ने अपने परफॉर्मेंस से जहां हर किसी को अपना दिवाना बनाया ही बल्कि टूर्नामेंट में कुछ ऐसे -ऐसे कैच भी लपके हैं जिसे देखकर आप दाँतों तले उँगली दबा लेंगे. ऐसा ही एक कैच ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला खिलाड़ी एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) ने लपका है, जिसकी चर्चा खूब हो रही है. दरअसल साउथ अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ मैच के दौरान गार्डनर ने मिग्नन डू प्रीज का कैच बाउंड्री पर एक हाथ से गजब अंदाज में ले लिया. जिसे देखकर यकीन करना मुश्किल हो गया है. फैन्स गार्डनर के हैरानी भरे कैच की तारीफ भी कर रहे हैं बल्कि मीम्स (Memes) शेयर कर इस कैच का जश्न मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर गार्डनर द्वारा लिए गए कैच को लेकर फैन्स काफी बातें कर रहे हैं.

पाक गेंदबाज ने AUS बल्लेबाज का तोड़ा डिफेंस, सिर झुकाकर भागा पवेलियन- Video

दरअसल साउथ अफ्रीका की पारी के 46वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बैटर ने आगे बढ़कर हवाई शॉट मारा, शॉट देखकर यह तय माना जा रहा था कि गेंद बाउंड्री को पार कर जाएगी लेकिन ऐसा हो न पाया, हुआ ये कि बाउंड्री के पास मौजूद खिलाड़ी ने हवा में छलांग लगाकर एक असंभव सा कैच एक हाथ से ले लिया. कैच को देखकर बैटर डू प्रीज को यकीन ही नहीं हो पाया कि ऐसा भी कोई कैच ले सकता है. यही नहीं कमेंटेटर भी इस हैरत भरे कैच को देखकर उछल गए. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोग मीम्स शेयर कर इस अद्भूत कैच पर रिएक्ट कर रहे हैं.

IPL 2022: डेल स्टेन का फिल्मी स्टाइल, 'पुष्पा झुकेगा नहीं' वाला अंदाज दिखाकर लूटी महफिल- Video

Advertisement
Advertisement

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाने में सफल हो गई है. साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 271 रन बनाए थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 45. 2 ओवर्स में 272 रन बनाकर मैच को जीत लिया. इस जीत में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने धमाल मचाया और 135 रन बनाकर नाबाद रही. उनकी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने आसानी के साथ मैच जीत लिया.  विराट कोहली ने खोला राज, बतायी फाफ डु प्लेसी को कप्तान बनाए जाने की सीधी वजह, देखें VIDEO

Advertisement

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

Featured Video Of The Day
Amit Shah On Waqf Amendment Bill: 'लालू यादव की कौन-सी इच्छा PM Modi ने पूरी कर दी'