Women's Asia Cup: टूर्नामेंट में भारत का एकतरफा दबदबा, हर बार खेला है खिताबी फाइनल, जानिए सभी डिटेल्स

टीम इंडिया 6 बार महिला एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. आखिरी बार खेले गए साल 2018 के संस्करण के अलावा भारत ने हर बार एशिया कप (Women Asia Cup Winners) की ट्रॉफी उठाई है. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम का पहला मुकाबला 1 अक्टूबर को श्रीलंका से होगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
India Women
नई दिल्ली:

भारतीय महिला टीम (Indian Women Team) अगले महीने बांग्लादेश के सिलहट में शुरू होने वाले महिला टी20 एशिया कप (Women Asia Cup 2022) में सात अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. एक अक्टूबर से शुरू होने वाले इस 15 दिवसीय टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट राउंड रॉबिन आधार पर खेला जाएगा जिसमें शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

इसमें भाग लेने वाली टीमें भारत, पाकिस्तान, मेजबान बांग्लादेश, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), थाईलैंड और मलेशिया हैं. तालिबान के सत्ता में आने के बाद से अफगानिस्तान की कोई महिला टीम नहीं है. भारत अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ करेगा.

फिर भारतीय टीम (Team India) तीन अक्टूबर को मलेशिया और चार अक्टूबर को UAE से भिड़ेगी. लगातार दो दिन खेलने के बाद टीम सात अक्टूबर को पाकिस्तान के सामने होगी.

भारत राउंड रॉबिन मैच में आठ अक्टूबर को बांग्लादेश और 10 अक्टूबर को थाईलैंड से खेलेगा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम 10 दिन में छह लीग मैच खेलेगी. फाइनल 15 अक्टूबर को होगा.

पहली बार महिला एशिया कप (Women Asia Cup) का साल 2004 में श्रीलंका में किया गया था. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का शानदार रिकॉर्ड रहा है और वो हर बार फाइनल में पहुंची है. टीम इंडिया 6 बार इसका खिताब जीत चुकी है. आखिरी बार खेले गए साल 2018 के संस्करण के अलावा भारत ने हर बार एशिया कप (Women Asia Cup Winners) की ट्रॉफी उठाई है.

Advertisement

* IND A vs NZ A: कप्तान संजु सैमसन का सुपरहिट शो, तीसरा वनडे जीतकर न्यूजीलैंड को 3-0 से किया क्लीन स्वीप

* नेपाल क्रिकेट टीम के भगोड़े कप्तान को पकड़ने के लिए इंटरपोल का सहारा लेगी पुलिस, स्टार क्रिकेटर की तलाश में नोटिस जारी

महिला एशिया कप के अब तक के विजेता

साल    मेजबान     विजेता     

2004  श्रीलंका     भारत        

2005  पाकिस्तान   भारत     

2006  भारत        भारत 

2008  श्रीलंका    भारत 

2012   चीन        भारत 

2016  थाईलैंड    भारत    

2018  मलेशिया   बांग्लादेश  (भारत उप विजेता)

भारतीय स्क्वाड

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एस मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, के.पी. नवगीर

रिजर्व खिलाड़ी: तानिया भाटिया, सिमरन दिल बहादुर

(भाषा के इनपुट के साथ)

Video: “मेरा जो सफर है, यही मेरा घर है..”, गाने के साथ सचिन तेंदुलकर ने फैंस को दिखाया अपना ट्रैवल Life

VIDEO: स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Changur Baba House Demolition: धर्मांतरण मामले को लेकर CM Yogi का आया बड़ा बयान
Topics mentioned in this article