'दो घंटे के भीतर ही रिटेन्ड से ट्रेंड हो गए हार्दिक पांड्या', ये फनी मीम आपको लोट-पोट कर देंगे

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर रविवार शाम तक एक अलग ही चर्चा चल रही थी. और अब यह एक अलग ही स्तर पर पहुंच गई है

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
नई दिल्ली:

रविवार को IPL 2024 के लिए खिलाड़ियों की ट्रेडिंग और रिलीज का आखिरी दिन था. इस दौरान अलग-अलग टीमों की फ्रेंचाइजी ने बड़ी संख्या में अपने खिलाड़ियों को रिलीज किया, तो कुछ खिलाड़ियों की अदला-बदली भी हुई, लेकिन सबसे शोर गुजरात टाइंट्स (Gujrat Titans) के पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर हुआ. ट्रेनिंग के आखिरी पलों में जैसे ही गुजरात टाइटंस ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की सूची जारी की, तो हर कोई इसमें पांड्या नाम देखकर हैरान रह गया क्योंकि दो दिन पहले से ही हार्दिक के मुंबई जाने की खबरों को मीडिया के हर वर्ग ने जोर-शोर से प्रकाशित और प्रसारित किया था. और पांड्या से जुड़ी या हैरानी रूपी सूचकांक नीचे भी नहीं गया था कि इसके करीब दो घंटे बाद ही फिर से यह खबर आई कि हार्दिक अब पूरी तरह से मुंबई के हो गए हैं. और जैसे ही यह खबर फूटी, तो सोशल मीडिया पर रचनात्मक कलाकार फिर से एकजुट हो गए. और एक से बढ़कर एक कलाकारी देखने को मिली. फैंस ने इस घटना का जमकर मचाज उड़ाया. आप कलाकारों की कलाकारी देखिए. यह देखिए

आप यह देखें और रोहित की तस्वीर देखें

Advertisement

इसका लुत्फ उठाएं

Advertisement

यह देखिए आप

Featured Video Of The Day
Weather Update: UP के Moradabad में कोहरे का कहर..आपस में टकराई गाड़ियां | News Headquarter
Topics mentioned in this article