Will Young Completed Fourth Century Of His ODI Career: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला आज (19 फरवरी 2025) पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची स्थित नेशनल बैंक स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां कीवी टीम की तरफ से उद्घाटन मुकाबले में ही उम्दा बल्लेबाजी करते हुए विल यंग ने शतक जड़ दिया है. यंग के वनडे क्रिकेट करियर का यह चौथा शतक है. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला. मैच के दौरान वह अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए कुल 113 गेंदों का सामना करने में कामयाब रहे. इस बीच 94.69 की स्ट्राइक रेट से 107 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और एक बेहतरीन छक्का निकला.
73 रन पर ही न्यूजीलैंड ने गंवा दिए थे अपने तीन विकेट
कराची में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मजबूर हुई कीवी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी. पारी का आगाज करते हुए दूसरे सलामी बल्लेबाज डेव्हन कॉनवे महज 10 रन बनाकर ही आउट हो गए थे. न्यूजीलैंड की टीम इस बड़े झटके से अभी उबर भी नहीं पाई थी कि तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन भी आउट हो गए.
नसीम शाह ने विलियमसन को महज एक रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. टीम को तीसरा बड़ा झटका डेरिल मिचेल के रूप में लगा. मिचेल 10 रन बनाने में कामयाब रहे. इस तरह कीवी टीम ने 16.2 ओवरों में ही 73 रन के कुल योग पर अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद विल यंग ने टॉम लैथम के साथ बल्लेबाजी करते हुए जिस खूबसूरती के साथ पारी को आगे बढ़ाया. वह काबिले तारीफ है.
नसीम शाह के शिकार बने विल यंग
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने विल यंग को फहीम अशरफ के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. यंग जब आउट हुए. उस दौरान टीम का स्कोर 37.2 ओवरों की समाप्ति के बाद चार विकेट के नुकसान पर 191 रन था.