क्या आप दोनों पाकिस्तान के लिए खेलेंगे? आदिल राशिद और मोईन अली के जवाब ने मचाई खलबली

Adil Rashid and Moeen Ali big Statement on Pakistan Cricket: मोईन अली और आदिल रशीद से एक इंटरव्यू के दौरान उनके पाकिस्तान के लिए खेलने को लेकर सवाल किया गया. जिसपर दोनों इंग्लैंड क्रिकेटरों ने जो जवाब दिया है उसने...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Adil Rashid and Moeen Ali

Adil Rashid and Moeen Ali's reaction viral on Pakistan Cricket: मोईन अली और आदिल रशीद का एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें उनसे पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर सवाल पूछा गया है. Beard Before Wicket  पॉडकास्ट के दौरान मोईन अली और आदिल रशीद से पाकिस्तान की ओर से खेलने को लेकर सवाल किया गया जिसपर दोनों इंग्लैंड क्रिकेटरों ने जो जवाब दिया है उसने फैन्स का दिल जीत लिया है. आदिल राशिद और मोईन अली से पूछा गया कि " क्या वे इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए खेलेंगे. इस सवाल पर इंग्लैंड के इस जोड़ी ने दिलचस्प जवाब दिए, हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि उनसे पहले भी ऐसे सवाल पूछे जा चुके हैं.

इस सवाल पर आदिल ने कहा कि "वह किसी दूसरे देश के लिए खेलने के बजाय अपने देश की व्यवस्था के माध्यम से सफल होने की कोशिश करेंगे." वहीं, मोईन ने कहा, "देश के चुनाव से ज़्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना मायने रखता है."

आदिल ने पॉडकास्ट में इस बारे में आगे कहा, "अगर मैं वहां पैदा होता तो मैं खेलना चाहता, अगर मैं पाकिस्तान में पैदा होता तो.. मैं भारत में पैदा होता, जहां भी मैं पैदा हुआ, उस देश से मैं इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की कोशिश करता, आदिल राशिद ने अपने जवाब में ये भी कहा कि, "इंग्लैंड के बजाय पाकिस्तान के लिए खेलने की संभावना उनके दिमाग में कभी नहीं आई."

Advertisement

इंग्लैंड स्पिनर ने कहा, "मेरे दिमाग में कभी यह बात नहीं आई कि मैं पाकिस्तान जाऊंगा और उनके लिए खेलूंगा.. मैं ऐसा क्यों करूंगा? इसके बाद मोईन ने राशिद से पूछा कि "अगर इंग्लैंड के लिए खेलने की संभावना नहीं होती तो क्या वह पाकिस्तान के लिए खेलेंगे". जवाब में, राशिद ने कहा, "नहीं, क्योंकि मैं इंग्लैंड में पैदा हुआ था और मैं इंग्लैंड की इंग्लैंड प्रणाली के माध्यम से ही इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की कोशिश करता.'

Advertisement

बता दें कि मोईन अली (Moeen Ali) ने अबतक 68 टेस्ट मैच खेले और कुल 3094 रन बनाने में सफल रहे. वहीं, मोईन ने टेस्ट में 204 विकेट लेने में सफलता हासिल की. वहीं, वनडे में मोईन ने 138 मैच खेलकर 2355 रन बनाने में सफल रहे हैं. वनडे में मोईन के नाम 111 विकेट दर्ज है. इसके अलावा टी-20 में इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने 92 मैच में 51 विकेट लिए और 1229 रन बनाए. दूसरी ओर इंग्लैंड के स्पिनर Adil Rashid ने अपने टेस्ट करियर में अबतक 19 मैच में 60 विकेट लिए हैं तो वहीं, वनडे में 149 मैच खेलकर 215 विकेट लिए हैं. टी-20 इंटरनेशनल में आदिल रशीद के नाम 131 विकेट दर्ज है. आदिल इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन स्पिनर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: घाटी में पहलगाम हमले के बाद एक और हमले की आशंका | Breaking News
Topics mentioned in this article