IND vs AFG T20I: T20 विश्व कप से पहले नए रोल में नजर आएंगे विराट कोहली? अजीत अगरकर से हुई 'खास' बातचीत

IND vs AFG T20I Series: अफगानिस्तान के खिलाफ बीसीसीआई ने जिस भारतीय टीम का ऐलान किया है, उसमें विराट कोहली को भी जगह मिली है. हालांकि, इससे पहले मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की विराट से बातचीत हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
IND vs AFG T20I Series: विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी हुई है

Will Virat Kohli be seen in new role before T20 World Cup?: अफगानिस्तान के खिलाफ बीसीसीआई ने जिस भारतीय टीम का ऐलान किया है उसमें विराट कोहली की लंबे अरसे बाद वापसी हुई है. विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल खेला था और यह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में विराट कोहली का आखिरी मुकाबला था. इसके बाद से विराट कोहली इस फॉर्मेट में नजर नहीं आए. हालांकि, इस साल होने वाले विश्व कप को देखते हुए विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी हुई है. विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी से पहले भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ बातचीत हुई है. अजती अगरकर ने केपटाउन जाकर विराट कोहली से बात की थी. वहीं एक रिपोर्ट में दावा है कि अजीत अगरकर ने इस दौरान विराट से टी20 में उनके रोल को लेकर चर्चा की है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ताओं ने विराट कोहली से उनकी अपेक्षाओं के बारे में चर्चा की है. कोहली को रोहित शर्मा के साथ एक साल से अधिक समय के बाद टी20 टीम में वापस बुलाया गया है. इस दौरान विराट कोहली से टी20 में उनकी भूमिका को लेकर कुछ बातचीत हुई है. अजित अगरकर ने हाल ही में केपटाउन में कोहली से मुलाकात की थी.

Advertisement

विराट कोहली ने 115 मैचों में टी20 अंतरराष्ट्रीय में  52.73 की औसत से 4008 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.96 का रहा.. विराट कोहली के यह आंकड़े कई खिलाड़ियों की तुलना में काफी बेहतरीन हैं. हालांकि, बीच के ओवरों में स्पिन के खिलाफ विराट कोहली जिस तरह से खेलते हैं, उसको लेकर सेलेक्टर चिंतित है.आईपीएल 2023 के दौरान विराट ने स्पिन के खिलाफ 110 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए थे. इस साल जून में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है और अफगानिस्तान के खिलाफ यह सीरीज टीम इंडिया की आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी. रिपोर्ट की मानें तो रोल को लेकर इसी तरह की चर्चा रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ भी हुई है, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह पता चला है कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टूर्नामेंट के लिए कुछ योजना बनाई है.

Advertisement

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AFG 1st T20I: मोहाली में पहली बार इन कंडीशन में होगा मैच, जानें क्या कहते हैं आंकड़े, कैसा रहेगा मौसम

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या KBC में जाने को लेकर टीम इंडिया से बाहर हुए ईशान किशन? आखिर क्यों टीम इंडिया से चल रहे बाहर

Featured Video Of The Day
Israel ने फिलिस्तीनी कैदियों को किया रिहा | Iran में रील बनाने पर दो लड़कियां गिरफ्तार | NDTV India
Topics mentioned in this article