हाल के दिनों में केएल राहुल (KL Rahul) की शादी कब होगी, इसके लेकर हर तरफ खूब चर्चा हो रही है. रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर यह भी बात सामने आई थी कि सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) 3 महीनों के अंदर भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. इन खबरों को लेकर अथिया ने रिएक्ट किया है और अपने सोशल मीडिया इंस्टास्टोरी पर पोस्ट शेयर कर उन लोगों को ट्रोल किया है जो ऐसी बातें लगातार कर रहे हैं. अथिया ने इंस्टास्टोरी पर एक स्क्रीन शॉट शेयर किया है जिसमें उन्होंने मजाकिया तौर पर लिखा है कि, मुझे उम्मीद है कि जो शादी 3 महीने में हो रही है उस शादी में मुझे निमंत्रण मिलेगा.'
अथिया ने इंस्टा स्टोरी पर स्क्रीनशॉट शेयर कर ऐसी खबरों को विराम लगाने का काम किया है. बता दें कि अथिया और राहुल 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. आईपीएल 2022 के दौरान अथिया लखनऊ सुपरजाएंट्स के मैच के दौरान स्टेडियम में आकर मैच भी देखती हुई नजर आईं थी. जिसके बाद से यह खबर सोशल मीडिया पर रिपोर्ट की जाने लगी थी कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे.
बता दें कि चोट की वजह से केएल राहुल इस समय टीम इंडिया से बाहर हैं. इसी साल टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है. ऐसे में राहुल अपनी फिटनेस पर ध्यान लगाए हुए हैं.
हाल ही में राहुल और अथिया को एक साथ जर्मनी में देखा गया था जहां भारतीय क्रिकेट की सर्जरी हुई थी. खबर है कि राहुल एक महीने और क्रिकेट से दूर रहेंगे. चोट की वजह से ही राहुल इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे.
* Mohammed Shami का ऐतिहासिक कमाल, सबसे तेज बनाया यह रिकॉर्ड, वर्ल्ड के कई दिग्गज गेंदबाज पिछड़े
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe