टेस्ट सीरीज के बाद अब आप विंडीज के खिलाफ आज से शुरू होने जा रही वने सीरीज का लुत्फ उठाने के लिए तैयार हो जाइए. भारत ने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी. और आज से शुरू हो रही वनडे सीरीज को अगर इस साल के आखिर में होने वाले World Cup 2023 की तैयारी का आगाज कह दिया जाए, तो एक बार को गलत नहीं ही होगा. टेस्ट सीरीज में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ी अब वनडे टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, रेड-बॉल से दूर रहे बड़ी संख्या में खिलाड़ी विंडीज पहुंच चुके हैं. चलिए जान लीजिए कि कुल मिलाकर टेस्ट टीम से कौन खिलाड़ी गए. और कौन अब व्हाइट बॉल से जुड़ने जा रहे हैं.
"लोग ऐसी बातें करते हैं, उन्हें...", कोहली की फॉर्म को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़के रोहित शर्मा
यशस्वी जायसवाल: 21 साल के इस लफ्टी के लिए विंडीज दौरा बहुत ही यादगार रहा. वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहा. उन्होंने करियर की पहली ही पारी में बनाए 171 रन सहित कुल 266 रन बनाए
अजिंक्य रहाणे: रहाणे के लिए टेस्ट सीरीज पूरी तरह से भुला देने वाली रही. और वह दो पारियों में सिर्फ 11 ही रन बना सके.
रविचंद्रन अश्विन: ऑफ स्पिनर एक और भारतीय खिलाड़ी रहे, जिनका टेस्ट सीरीज जीतने में अहम योगदान रहा. उन्होंने 12 विकेट लिए और एक बार बैटिंग का मौका मिलने पर 56 रन की पारी भी खेली.
एस भरत: इस विकेटकीपर बल्लेबाज को एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला.
नवदीप सैनी: इस पेसर को भी एक भी टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला.
ये खिलाड़ी भारत लौटे, तो वनडे सीरीज खेलने के लिए सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और उमरान मलिक विंडीज पहुंचे हैं. चोटिल मोहम्मद सिराज वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. चलिए वनडे टीम पर नजर दौड़ा लें:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दूल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनाडकट,उमरान मलिक, मुकेश कुमार
--- ये भी पढ़ें ---
* सालों बाद दिखा श्रीसंत का जलवा, 6 गेंद में पलट दी बाजी, विरोधी टीम की ऐसे फूटी किस्मत, Video
* गेंदबाज ने T20I में 8 रन देकर झटके 7 विकेट, बना दिया 'WORLD RECORD', केवल 23 रन पर आउट हो गई पूरी टीम